Jabalpur: सजगता एवं संरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 28 रेलकर्मी हुए पुरस्कृत

Jabalpur: सजगता एवं संरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 28 रेलकर्मी हुए पुरस्कृत

प्रेषित समय :18:04:31 PM / Tue, Jul 30th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के 28 कर्मचारियों को उनकी सजगता एवं रेल सेवा के प्रति समर्पण की भावना का सम्मान करते हुए आज मंगलवार 20 जुलाई को गत माह जून में सजगता एवं संरक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने हेतु, 28 रेल कर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर द्वारा पुरस्कृत किया गया. इन कर्मियों ने आग लगने, रेल फ्रैक्चर, हॉट एक्सल, समपार पर रेल परिचालन बाधित होने आदि को पहचान कर सजगता और सतर्कता से संभावित दुर्घटना से बचाव कर संरक्षा रेल परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

उन सभी 28 कर्मचारियों को सम्मान स्वरूप मंडल रेल प्रबंधक जबलपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरस्कार प्रदान किये गये. पुरस्कृत होने वाले कर्मचारियों मे श्री दुर्गेश पटेल गेटमैन, साधुराम चाबीदार, श्री रोहित हेल्पर, श्री सुरेश रैकवार स्टेशन मास्टर, मो. करीम अहमद स्टेशन मास्टर, श्री सुनील सिंह गौंड़ ट्रैकमैन, श्री श्रवण कुमार सिंह नर्सिंग अधीक्षक, श्री रत्नेश कुमार जाट ड्रेसर, श्री अमरेन्द्र कुमार पॉइंट्स मैन, श्री सतीश कुर्मी पॉइंट्स मैन, श्री धर्म सिंह मीणा,  श्री सीताफल ट्रैकमैन, श्री रामपाल  ट्रैकमैन आदि थे.    

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री विवेक शील के साथ ही अपर मण्डल रेल प्रबन्धक श्री सुनील टेलर, श्री एस. के. सिंह सीपीएम, श्री ए.के.श्रीवास्तव वरि.मंडल संरक्षा अधिकारी, डॉ. मधुर वर्मा सीनियर डीसीएम, श्री रामबदन मिश्रा सीनि. डीईई (जनरल), के साथ मण्डल के समस्त शाखा अधिकारी उपस्थित थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

WCREU सागर शाखा का रेलवे स्टेशन पर अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी जारी, कर्मचारियों में बढ़ रहा रोष

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन सागर शाखा द्वारा अनिश्चितकालीन धरने का आयोजन का आज तीसरा दिन

WCREU ने सागर रेलवे स्टेशन पर दिया अनिश्चितकालीन धरना, कर्मचारी विरोधी नीति, अफसरशाही से हैं आक्रोशित

पुणे-दानापुर ट्रेन के एसी कोच में जबलपुर से ट्रेन छूटते ही महिला ने दिया बच्चे को जन्म, फैमिली ने रेलवे को किया थैंक्स