सागर. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) सागर शाखा द्वारा जबलपुर मंडल रेल प्रशासन की कर्मचारी विरोधी नीतियों व अफसरशाही से जमकर आक्रोशित होकर सागर रेलवे स्टेशन पर पिछले दो दिनों से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं.
यूनियन ने चेतावनी दी है कि उनकी मांग जब तक नहीं मानी जायेगी, तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा. दूसरे दिन के धरने पर लगभग 50 रेल कर्मचारी शामिल हुए और सभी कर्मचारियों नें रेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
रनिंग स्टाफ का मानसिक, शारीरिक शोषण कर रहे अधिकारी : तिवारी
यूनियन के शाखा सचिव नवीन तिवारी ने बताया कि रनिंग कर्मचारी रेल प्रशासन की तानाशाही से तंग आ चुके हंै, इसके कारण रनिंग कर्मचारी बहुत परेशान हंै, 14 घंटे ड्यूटी करा कर रनिंग कर्मचारियों का मानसिक और शारीरिक शोषण किया जा रहा है, इंजीनियरिंग कैटेगरी में इंटेक कोटा लागू नहीं किया जा रहा है, जिसका इंजीनियरिंग विभाग के पात्र कर्मचारी कई सालों से इंतजार कर रहे हैं, जबकि रेलवे बोर्ड ने इसको लागू करने के आदेश जारी कर रखे हैं लेकिन रेल प्रशासन इस मांग पर ध्यान ही नहीं दे रहा है,मजबूर होकर यूनियन आंदोलन करने पर मजबूर हुई.
संरक्षा का उल्लंघन कराकर कराया जा रहा है काम : महेंद्र
यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष महेंद्र कुर्मी ने बताया कि रनिंग स्टाफ रेल प्रशासन की कर्मचारी विरोधी नीतियों से त्रस्त हो चुका है, आए दिन नए-नए फरमान जारी किए जा रहे हैं जिसमें कर्मचारियों से संरक्षा और सुरक्षा के विरुद्ध कार्य कराया जा रहा है, जिससे आए दिन रेल दुर्घटना घट रही है, 14 घंटे में ड्यूटी पर भेजने को मजबूर कर रहे हैं,रनिंग स्टाफ द्वारा मना करने पर उन्हें चार्जशीट दी जा रही है,समय पर कर्मचारियों को पदोन्नति नहीं मिल रही है, मनमाने तरीके से कर्मचारियों के स्थानांतरण किये जा रहे हैं, भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है, रेल आवासों की दुर्दशा पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, बरसात के मौसम में रेल कर्मचारियों के रेल आवास जर्जर हो चुके हैं, जर्जर रेल आवास में रनिंग कर्मचारियों के लिए रेस्ट रूम खोला जा रहा है जहां जहरीले जानवरों का कब्जा बना हुआ है, इन्हीं सब समस्याओं को हल करने को लेकर प्रशासन से कई बार बातचीत हुई लेकिन कोई हल नहीं निकला मजबूर होकर यूनियन को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठना पड़ा. जब तक रेल कर्मचारियों की सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक इस धरने को खत्म नहीं किया जाएगा.
आज के प्रदर्शन में अमित सेन, अनीस सचान माधवेंद्र सिंह, लोकेश तिवारी, शेर सिंग मीना, अरविंद गुप्ता प्रमोद कौरव, देवेंद्र मिश्रा, भूपेन्द्र व्यास, नितिन कुमार शर्मा, गजेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, राघवेंद्र सिंह उमाशंकर यादव, अरुण कुमार, हिमांशु अग्रवाल, चंदन सुमन, कुलदीप मीना, शिवम कोष्ठी, रविन्द्र शर्मा, अमित राजपूत, राकेश मीणा, जीवेश दुबे, वीरेंद्र चौहान सहित बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों ने धरने में भाग लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Jabalpur: रेलवे के सीडीओएम की मनमानी, गलती करे कोई, सजा भुगते कोई, भड़की WCREU, करेंगे आंदोलन
जबलपुर : रेलवे ने गंदगी के विरुद्ध जारी जंग में 500 से अधिक यात्रियों को पकड़कर पेनल्टी वसूली
पश्चिम बंगाल : बंद रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आईं 2 कारें, वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त