Indian Navy Bharti : नौसेना ने 10वीं-12वीं पास के लिए निकाली बंपर भर्ती

Indian Navy Bharti : नौसेना ने 10वीं-12वीं पास के लिए निकाली बंपर भर्ती

प्रेषित समय :10:30:06 AM / Wed, Jul 31st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

भारतीय नौसेना ने नेवी सिविलियन एंट्रेंस टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 2 अगस्त है. INCET-2024 के माध्यम से नौसेना में चार्जमैन (एम्युनिशन वर्कशॉप), चार्जमैन (फैक्ट्री), चार्जमैन (मैकेनिक), साइंटिफिक अस्टेंट, ड्रॉफ्ट्समैन (कंस्ट्रक्शन) फायरमैन, फायर इंजन ड्राइवर, ट्रेड्समैन मेट, पेस्ट कंट्रोल वर्कर कुक और एमटीएस के पदों पर भर्ती होगी.

नौसेना में वैकेंसी
चार्जमैन (एम्युनिशन वर्कशॉप)-01
चार्जमैन (फैक्ट्री)-10
चार्जमैन (मैकेनिक)-18
साइंटिफिक अस्टेंट-04
ड्रॉफ्ट्समैन (कंस्ट्रक्शन)-02
फायरमैन-444
फायर इंजन ड्राइवर- 58
ट्रेड्समैन मेट-161
पेस्ट कंट्रोल वर्कर-18
कुक-09
एमटीएस- 16

शैक्षिक योग्यता- चार्जमैन (एम्युनिशन वर्कशॉप)-केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या फिजिक्स/केमिस्ट्री/मैथमेटिक्स विषय के साथ साइंस में बैचलर डिग्री. चार्जमैन-इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स /मैकेनिकल/प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया होना चाहिए. साइंटिफिक अस्टेंट-फिजिक्स/केमिस्ट्री/इलेक्ट्रॉनिक्स/ओसेनोग्राफी में बीएससी किया होना चाहिए. ड्रॉफ्ट्समैन (कंस्ट्रक्शन)-10वीं पास होने के साथ ड्रॉफ्ट्समैन ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए. फायरमैन-12वीं पास होने के साथ एलिमेंट्री/बेसिक/ऑग्जिलरी फायर फाइटिंग कोर्स किया होना चाहिए. फायर इंजन ड्राइवर-12वीं पास होने के साथ हैवी मोहर वीकल लाइसेंस होना चाहिए. ट्रेड्समैन मेट-10वीं पास होने के साथ आईटीआई किया होना चाहिए. पेस्ट कंट्रोल वर्कर/कुक/एमटीएस-10वीं पास होना चाहिए

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अमेज़न पर 6 अगस्त से शुरू हो रही है Great Freedom सेल, शॉपिंग पर होगी बड़ी बचत

शाहरुख खान को हुआ मोतियाबिंद, इलाज के लिए जाएंगे अमेरिका

इजराइल ने लेबनान पर किया हमला, मारा गया हिजबुल्लाह कमांडर

Paris Olympics: ब्राजील की तैराक ने खेलगांव से भागकर बॉयफ्रेंड के साथ गुजारी रात, हुई सस्पेंड