झारखंड विधानसभा में स्पीकर पर फेंके पेपर, जमकर हुआ हंगामा, 18 विधायक सस्पेंड

झारखंड विधानसभा में स्पीकर पर फेंके पेपर, जमकर हुआ हंगामा, 18 विधायक सस्पेंड

प्रेषित समय :17:41:45 PM / Thu, Aug 1st, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

रांझी. झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र में  दूसरे दिन भी जमकर हंगामा हुआ है. आज विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र महतो ने सदन में सोएंश् विरोध के बाद 18 भाजपा विधायकों को 2 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया. भाजपा विधायक बुधवार दोपहर से धरना दे रहे हैं, उन्होंने सदन के वेल में धरना दिया और जब मार्शलों को वहां से बाहर निकाला गया तो वे रात करीब 10 बजे गलियारे में चले गए. आखिरकार देर रात करीब दो बजे उन्हें विधानसभा के बाहर ले जाया गया.

जिन विधायकों को निलंबित किया गया है उनमें अनंत ओझा, राज सिन्हा, नीरा यादव, किशुन दास, सीपी सिंह, केदार हाजरा, अपर्णा सेनगुप्ता, बिरंची नारायण, समरी लाल, नवीन जयसवाल, शशि भूषण मेहता, पुष्पा देवी, नारायण दास, कोचे मुंडा, भानु प्रताप शाही व अमित मंडल शामिल हैं. इससे पहले सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायकों ने विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जवाब मांगने की मांग उठाते हुए अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा. वही झामुमो विधायक सुदिव्य सोनू ने सदन को अपने कब्जे में लेने के लिए प्रदर्शनकारी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव रखा. झामुमो विधायकों के प्रस्ताव पर स्पीकर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सदन में धरना दे रहे सभी 18 विधायकों को निलंबित कर दिया. खासबात यह है कि झारखंड विधानसभा में भाजपा विधायकों द्वारा एक अभूतपूर्व कदम उठाया गया. जहां वे सदन के वेल में जमा हो गए और अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो द्वारा सदन स्थगित किए जाने के बाद भी विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जवाब मांगते रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झारखंड: हावड़ा-मुंबई मेल की 18 बोगियां पटरी से उतरीं, 2 की मौत, 20 घायल

दिल्ली: मणिपुर-झारखंड और तेलंगाना समेत 10 राज्यों के बदले राज्यपाल

OMG: झारखंड में महिला की एक ही दिन में 12 डिलीवरी, पुरुष ने भी दिया बच्चे को जन्म, यह है पूरा मामला

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन अब बन गए मंत्री..!

झारखंड : देवघर में तीन मंजिला इमारत हुई जमींदोज, मलबे में दबे कई लोग, बचाव कार्य जारी