रांची. झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने आज को हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. चंपई सोरेन के साथ 10 अन्य नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने झामुमो नीत गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं और अन्य सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में राजभवन में एक कार्यक्रम में चंपई सोरेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. चंपई ने तीन जुलाई को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. इसके एक दिन बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने चार जुलाई को राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हेमंत सोरेन 154 दिनों बाद फिर से बने झारखंड के मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ
झारखंड : हेमंत सोरेन 7 जुलाई को तीसरी बार लेंगे सीएम पद की शपथ, गवर्नर ने दिया सरकार बनाने का न्योता
झारखंड में भी अरगा नदी पर बन रहा पुल गिरा, इतने करोड़ है लागत, भारी बारिश सह नहीं सकी