पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर मेें अवैध कारोबार का गढ़ कहे जाने वाले भान तलैया क्षेत्र में पुलिस ने देर रात एक जुआंफड़ पर छापा मारकर 18 जुआंडियों को गिरफ्तार किया है. जुआंडियों के कब्जे से पुलिस ने एक लाख दस हजार रुपए बरामद किए है. दंगल मैदान हनुमानजी के मंदिर के सामने यह जुआं का फड़ लम्बे समय से संचालित किया जा रहा था. इस कार्यवाही के बाद क्षेत्र में देर रात अफरातफरी मची रही.
बताया गया है कि भानतलैया दंगल मैदान क्षेत्र अवैध कारोबार का अड्डा है, यहां पर अवैध शराब से लेकर मादक पदार्थ की बिक्री की जाती है. यहां पर मंदिर के सामने लम्बे समय से जुआंफड़ संचालित किया जा रहा था. जहां पर बीती देर रात पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी, पुलिस को देखते ही जुआंडियों में भगदड़ मच गई. पुलिस ने मौके से 18 जुआंडिय़ों को गिरफ्तार कर एक लाख दस हजार रुपए बरामद कर लिए. पुलिस की दबिश से क्षेत्र में अफरातफरी मची रही. यहां तक कि अवैध कारोबार में लिप्त तत्व मौके से भाग निकले. पुलिस ने पकड़े गए सभी जुआंडिय़ों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.
पकड़े गए जुआंडी-
पुलिस ने मौके से जुआं खेल रहे ललित सोनकर, राहुल सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला, रोहित सोनकर भवानी चौक सिंधी केम्प बाबा टोला हनुमानताल, मनीष गुप्ता निवासी नरघैया कोतवाली, सूरज कोरी निवासी भानतलैया बेलबाग, शिवम जैन निवासी नर्मदा नर्सरी स्कूल के पास हनुमानताल, कुलदीप गुप्ता निवासी दीनदयाल चौक पेट्रोल पम्प के पास माढ़ोताल, सतीश जैन निवासी पंचशील टाकीज के पीछे मिलौनीगंज पुलिस क्वाटर के पास गोहलपुर, अमित सोनकर, जॉनी सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला पानी की टंकी के पास भानतलैया बेलबाग, शैलेन्द्र चक्रवर्ती निवासी लकडग़ंज टोरिया बेलबाग, शिवा उर्फ पवन सोनकर निवासी आकांक्षा अस्पताल के पीछे, नफीस अंसारी निवासी सिंधी केम्प बड़ी मदार टेकरी हनुमानताल, दिलीप कुमार राय निवासी आमनपुर गंगासागर गढ़ा, अमन सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग, अंकित सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग, अंकेश सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला, पंकज उर्फ रिंकू सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला को पकड़ा है.
जुआंफड़ पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-
मंदिर के सामने चल रहे जुआंफड़ को पकडऩे में बेलबाग टीआई प्रवीण कुम्हरे, चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीष झारिया, चौकी प्रभारी आनंद नगर उप निरीक्षक दिनेश गौतम, थाना रांझी के उप निरीक्षक शैलेन्द्र, थाना बेलबाग के प्रधान आरक्षक कवीन्द्र पटैल, शेर सिंह, अशरफ अली, उमाशंकर यादव, अतुल राजवैद्य, आरक्षक प्रकाश, राजकुमार, घनश्याम चौधरी, कृष्णा, राहुल मिश्रा, अजीत तथा पुलिस लाईन के बल की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: इस सूखे जिले में बारिश के लिए टोटका, गधा-गधी की कराई गई शादी
एमपी: रीवा में मां के सामने 9 वर्षीय बहन के साथ रेप कर हत्या, पोर्न की लत में नाबालिग भाई वहशी
बीजेपी नेता और EX एमपी प्रभात झा का निधन, 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस