पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम निभौरा पनागर में एक सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है. यहां पर बेटे के दूसरी जाति की महिला से प्रेमसंबंध होने के कारण परिवार को जाति से बाहर निकाल दिया गया. यहां तक कि फिर से जाति में शामिल करने के लिए समाज का भोजन व चार लाख रुपए की मांग की जा रही थी. जिसके चलते पिता रामकुमार पटेल जहरीली वस्तु का सेवन कर आत्महत्या कर ली. पुलिस को रामकुमार द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होने एक महिला सहित 6 लोगों को जिम्मेदार ठहराया है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम निभौरा पनागर में रहने वाले रामकुमार पटेल के बेटे राजेश के छत्तरपुर में रहने वाली दूसरे समाज की महिला से प्रेम संबंध रहे. यह बात जब समाज के लोगों का पता चली तो उन्होने रामकुमार के परिवार को जाति से बाहर कर दिया. समाज के लोगों ने यह आरोप लगाए कि तुम्हारे बेटे के दूसरी जाति की महिला से संबंध है, इसलिए तुम अब समाज में नहीं रह सकते हो. यदि समाज में वापस आना है तो गांव के लोगों का खाना-पीना करना होगा, इसके अलावा दो लाख रुपए देना होगें. रामकुमार ने समाज के लोगों से थोड़ा समय मांगते हुए बात को टाल दिया. इस बीच बेटा राजेश काम के लिए सिलसिले में दिल्ली चला गया.
आज सुबह रामकुमार ने जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया. रामकुमार की मौत की खबर से गांव में हड़कम्प मच गया, जिसने भी घटना के बारे में सुना तो स्तब्ध रह गया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस को जांच के दौरान रामकुमार द्वारा लिखा गया एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने एक महिला सहित 6 लोगों को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस को पूछताछ में परिजनों व रिश्तेदारों ने बताया कि करीब एक माह से गांव के कुछ लोग घर आकर धमकी दे रहे थे कि तुम्हारे बेटे के जिस महिला के साथ प्रेम संबंध है वह दूसरी जाति की है. इसलिए तुम्हारे परिवार को समाज से बाहर किया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
सुसाइड नोट में यह लिखा है-
रामकुमार ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट में लिखा कि एक महिला हमको धमकी देकर दो लाख रुपए की मांग कर रही है, यहां तक कि गांव के पांच अन्य लोग भी उसकी मदद से दो लाख रुपए की मांग कर रहे है. हम गरीब लोग चार लाख रुपए कहां से लाए. पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में एक महिला सहित पांच लोगों के नाम का जिक्र किया गया है. जिसकी जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी: इस सूखे जिले में बारिश के लिए टोटका, गधा-गधी की कराई गई शादी
एमपी: रीवा में मां के सामने 9 वर्षीय बहन के साथ रेप कर हत्या, पोर्न की लत में नाबालिग भाई वहशी
बीजेपी नेता और EX एमपी प्रभात झा का निधन, 67 साल की उम्र में ली अंतिम सांस