जबलपुर. जबलपुर की समूह सिख संगत द्वारा जबलपुर सिक्ख संगत रजि. की अगुवाई में आज शुक्रवार 2 अगस्त को जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंग अन्नू को एक मांग पत्र सौंपा, जिसमें शहीद भगत सिंघ चौराहे गोरखपुर कटंगा पर बन रहे नए ओवर ब्रिज (पुल) का नाम देश की स्वतंत्रता के लिए हँसते-हँसते फांसी पर चढ़ने वाले शहीदे आजम भगत सिंघ जी के नाम पर रखने व मदन महल चौराहे पर खण्डा साहिब (देश धर्म व हिंदुत्व की रक्षा के लिए गुरु साहिब द्वारा धारण किये गए शस्त्रों की प्रतिकृति) स्थापित किये जाने की मांग की गई.
ज्ञात हो कि विधान सभा चुनावों से पूर्व तत्कालीन सांसद एवं वर्तमान कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने मदन महल चौक की रोटरी पर खंडा साहिब लगाने का वादा किया था. दूसरी तरफ कटंगा को पहले से ही भगत सिंह चौक का दर्जा प्राप्त है व वहां उनकी मूर्ति भी स्थापित है.
इस अवसर पर अजीत सिंह नैय्यर अध्यक्ष केंद्रीय श्री गुरु सिंघ सभा (एमपी-सीजी), जबलपुर सिख संगत रजि.के संयुक्त सचिव स. दलवीर सिंह जस्सल, सदस्य परमजीत सिंह भंगू, गुरु गोबिंद सिंह खालसा एजु. सोसायटी के अध्यक्ष स. कुलदीप सिंह बंसल सुरेन्द्र सिंह खनूजा, हरमिंदर सिंह सैनी, मंजीत सिंघ बेदी, जी.एस. मैनी,डिंपी चड्डा,वीरू भमरा, सतपाल सिंह संधू, जगजीत सिंह दुआ,काके गूमर, लखवीर सिंह छावड़ा,नरिंदर सिंह, सरबजीत सिंह रील, हरजोत सिंघ साहब, दुग्गल बंधु, जी एस सोढ़ी , मनप्रीत सिंह आहूजा मिक्की, कुक्की भामरा, रोमी सलूजा, पप्पू लाम्बा, प्रदीप सिंह सूच,जतिंदर सिंघ, अजीत सिंह चड्डा, बलवीर सिंह साहनी, शैलेन्द्र सिंघ, बब्बी, उदीप रील, बाबी रील, काके रील, हरदीप सिंह रांझी, अवतार सिंघ चगगर, कर्नल छाबड़ा, सोनू सलूजा, प्रिंस सलूजा, हरदीप सिंह सैनी, कुँवरपाल संधू, कुलदीप चक्कल ,स्त्रिसत्संग की प्रधान हरदीप कौर सैनी, टीटू विलकू,सतनाम संधू,सतनाम गिल,मंजीत गुजराल, बब्ली सलूजा, तजिंदर भुल्लर,अमिन्दर सहगल, कुलवंत केले, गुलबीर भाटिया, नीना छाबड़ा, बेबी नैयर मिसेज उप्पल,एवं बलबिंदर कौर सैनी सहित नगर एवं उपनगरीय क्षेत्रों रांझी, खमरिया, अधारताल व ग्वारीघाट, गोरखपुर आदि गुरुद्वारों एवं सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधिगण व बड़ी संख्या में स्त्री सत्संग की महिलाएं भी शामिल हुईं.
रीवा से भोपाल के मध्य जबलपुर होकर नियमित रेल सेवा का संचालन
MP: जबलपुर सहित 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 4 दिन तक बना रहेगा स्ट्रांग सिस्टम