पलपल संवाददाता, जबलपुर. राज्य शासन ने जबलपुर जिले के ग्राम कुंडम का नाम परिवर्तित कर कुण्डेश्वर धाम कर दिया है . भारत सरकार के गृह मंत्रालय से प्राप्त अनापत्ति के अनुसरण में राज्य शासन के राजस्व विभाग द्वारा इस बारे में अधिसूचना 26 जुलाई के राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है.
कुंडम का नाम परिवर्तित कर कुण्डेश्वर धाम करने के साथ ही राज्य शासन ने सतना जिले के ग्राम कूंची का नाम बदलकर चंदनगढ़ व सतना जिले के रामपुर बघेलान तहसील के ग्राम कुडिय़ा का नाम बदलकर कर्णपुर किया है . राजस्व विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना प्रकाशित कर दी गई है. गौरतलब है कि जबलपुर का कुण्डम आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है. ऐसा कहा जाता है कि भगवान शिव के चरणों से हिरन नदी का उद्गम हुआ था, हिरण नदी के उद्गम स्थल पर ही कुण्डेश्वर मंदिर है, जिसके चलते कुण्डम का नाम कुण्डेश्वरधाम किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rail News: भारी बारिश ने जबलपुर रेल मंडल के डुंडी स्टेशन के ट्रैक पर भरा पानी, थमी रेल की रफ्तार
MP: जबलपुर में अजगर ने युवक को जकड़ा, निगलने की कोशिश, तलवार से काटकर बचाई जान