कुरुक्षेत्र. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राज्य के किसानों के लिए बड़े ऐलान किए हैं. कुरूक्षेत्र में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों के 133 करोड़ के बकाए की माफी का ऐलान किया. साथ ही 10 नई फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की भी घोषणा की.
नई घोषणा के बाद हरियाणा सरकार किसानों से 24 फसलों की खरीद एमएसपी पर करेगी. बता दें कि केंद्र सरकार भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 24 फसलों की खरीद करती है. इससे पहले हरियाणा में 14 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य का प्रावधान था.
मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए एक और घोषणा करते हुए कहा कि 2023 से पहले फसलों के प्राकृतिक आपदा से खराब होने के एवज में मुआवजे के 137 करोड़ रुपये एक सप्ताह में दे दिए जाएंगे. बीते 27 जून को मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि 31 दिसंबर, 2023 तक आवेदन करने वाले सभी किसानों को ट्यूबवेल के कनेक्शन दिए जाएंगे.
मुख्यमंत्री ने ट्यूबवेल से जुड़ी एक और घोषणा करते हुए कहा कि पुराने ट्यूबवेल के खराब होने पर किसी और जगह बोरिंग करानी पड़ती थी, और उन ट्यूबवेलों के संचालन पर सौर ऊर्जा की शर्त थी, जिसे सरकार ने हटा दिया है.
किसानों के लिए मुख्यमंत्री ने बड़ी राहत का ऐलान करते हुए कहा कि जिन किसानों के ट्रांसफॉर्मर बिजली निगमों द्वारा लगाए गए हैं, उन ट्रांसफॉर्मरों के खराब होने पर बिजली निगमों द्वारा अपने खर्च पर बदले जाएंगे और किसानों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा. ट्यूबवेल के लिए थ्री स्टार मोटर बेचने वाली देश भर की कंपनियां विभाग के पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकेंगी. किसान किसी भी कंपनी की थ्री स्टार मोटर खरीद पाएंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आप को रास नहीं आया कांग्रेस का साथ, हरियाणा में 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगें..!
हरियाणा सरकार का निर्णय: अग्निवीरों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण का किया ऐलान
हरियाणा में इनेलोऔर बीएसपी में गठबंधन, मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, मायावती ने किया ऐलान
हरियाणा सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कहा- कोई राज्य कैसे हाईवे बंद कर सकता है, इसे खोलें
एमपी हाईकोर्ट के नए कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा बने, शील नागू पंजाब-हरियाणा के सीजे नियुक्त
हरियाणा में भीषण सड़क हादसा, अस्थि विसर्जन कर लौट रहे 4 लोगों की दर्दनाक मौत