पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सिहोरा रोड पर कंटेनर चालक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रहा तवेरा कार टकरा गई. हादसे में तवेरा कार के परखच्चे उड़ गए, वहीं कार में सवार एक व्यक्ति लक्ष्मीप्रसाद लोधी की मौत हो गई. वहीं परिवार के 8 सदस्यों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है. जिन्हे उपचार के लिए सिहोरा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया.
पुलिस के अनुसार ग्राम डूंडी बरेला निवासी राजेश लोधी के पिता केसरी प्रसाद की पिछले दिनों मृत्यु हो गई थी. जिसके चलते परिवार के सदस्य तवेरा गाड़ी क्रमांक एमपी 20 बीए 5720 से प्रयागराज पहुंचे. जहां पर अस्थि विसर्जन करने के बाद सभी लोग गांव के लिए रवाना हो गए. बीती रात 11 बजे के लगभग तवेरा गाड़ी जब गंजताल से आगे बढ़ रही थी. इस दौरान आगे जा रहे कंटेनर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. जिससे तवेरा चालक अपना संतुलन खो बैठा और तवेरा कंटेनर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में लक्ष्मीप्रसाद सहित देवेन्द्र लोधी, मन्नुलाल लोधी, सतीष लोधी , मंगल लोधी , भागचंद लोधी, बिन्नी बाई लोधी , अहिल्या लोधी, रामवती लोधी को गंभीर चोटें आई. राह चलते लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी लोगों एम्बुलेंस से सिहोरा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर जांच के दौरान डाक्टरों ने लक्ष्मीप्रसाद को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य सभी 8 घायलों की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया. वहीं पुलिस ने पूछताछ के बाद प्रकरण दर्ज कर कंटेनर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rail News: नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस 4 से 10 अगस्त तक रद्द
रीवा से भोपाल के मध्य जबलपुर होकर नियमित रेल सेवा का संचालन
MP: जबलपुर सहित 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 4 दिन तक बना रहेगा स्ट्रांग सिस्टम