Rail News: नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस 4 से 10 अगस्त तक रद्द

Rail News: नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस 4 से 10 अगस्त तक रद्द

प्रेषित समय :20:02:24 PM / Fri, Aug 2nd, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा मध्य रेलवे, नागपुर मण्डल के सेलू रोड स्टेशन यार्ड के यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य के अंर्तगत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 12160/12159 जबलपुर-अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन 07-07 ट्रिप निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. यह गाड़ी आगामी 4 अगस्त से 10 अगस्त तक रद्द रहेगी.

रेलगाड़ी का विवरण इस प्रकार है  

1- गाड़ी संख्या 12160 जबलपुर-अमरावती स्पेशल ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से दिनांक 04 अगस्त 2024 (दिन रविवार) से 10 अगस्त 2024 (दिन शनिवार) तक कुल 07 फेरे निरस्त रहेगी.

2- गाड़ी संख्या 12159 अमरावती-जबलपुर अपने प्रारंभिक स्टेशन अमरावती से दिनांक 05 अगस्त 2024 (दिन सोमवार) से 11 अगस्त 2024 (दिन रविवार) तक कुल 07 फेरे निरस्त रहेगी.
 रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन की एक्जीक्यूटिव कमिटी की बैठक संपन्न

वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन सागर शाखा द्वारा अनिश्चितकालीन धरना सातवें दिन भी जारी

पश्चिम मध्य रेलवे में जुलाई माह में मुख्यालय के 04 अधिकारियों सहित पमरे के 183 रेलकर्मी सेवानिवृत्त हुए

WCREU ने रेलवे के रिटायर कर्मचारियों को उनके आवास पर ही दवाईयां एवं ब्लड सेम्पल उपलब्ध कराने सीएमडी को पत्र लिखा

WCREU सागर शाखा का रेलवे स्टेशन पर अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी जारी, कर्मचारियों में बढ़ रहा रोष