जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने भोपाल-रामगंजमण्डी नई रेललाइन परियोजना के अंतर्गत संत हिरदाराम नगर से झरखेड़ा सेक्शन के अधोसरंचना निर्माण कार्यो का शुक्रवार 09 अगस्त 2024 को सघन निरीक्षण किया. महाप्रबंधक के साथ पमरे मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल एवं मण्डल रेल प्रबंधक भोपाल देवाशीष त्रिपाठी मौजूद रहे.
उल्लेखनीय है कि नई रेललाइन परियोजनाओं के तहत पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मण्डल के अन्तर्गत आने वाले भोपाल से रामगंजमण्डी के बीच 262 किलोमीटर नई रेललाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस नई रेललाइन परियोजना को गति प्रदान करने के उद्देश्य से महाप्रबंधक श्रीमती बदोपाध्याय ने इस सेक्शन बीच आने वाले नए रेलवे मेजर एवं माइनर ब्रिजों, संफर फाटकों एवं नए रेलवे स्टेशनों तथा इंजीनियरिग विभाग से सबंधितसम्पूर्ण कार्यो की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. इस परियोजना से जुड़ी सभी सेफ्टी एवं सिंगनलिंग से सबन्धित कार्यो का भी जायजा लिया.
महाप्रबंधक श्रीमती बदोपाध्याय ने संत हिरदाराम नगर से झरखेड़ा रेलखण्ड पर चल रहे ट्रैक वर्क माइनर ब्रिजों, रेल ओवर ब्रिजों, मेजर ब्रिजों तथा बैरागढ़ कला गांव फाटक, न्यू रेलवे स्टेशन झरखेड़ा एवं निर्माण हो रहे ने न्यू रेलवे स्टेशनों सहित अन्य सभी प्रकार के निर्माण कार्यो की गुणवत्ता और प्रगति की समीक्षा कर निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान मुख्यालय के प्रमुख अधिकारियों एवं मण्डल रेल प्रबंधक भोपाल सहित कोटा एवं भोपाल मण्डल के वरिष्ठ अधिकारियों में विजय पांडे (सी.पी.एम/कोटा), के.एल. मीणा (सी.पी.एम/जी.एस.यू./भोपाल), श्री रितुराज शर्मा (सीनियर डी.ई.एन/को./भोपाल), अभीराम खरे (डिप्टी एफ.ए.- सी.ए.ओ./सी./भोपाल), संजय तिवारी (डिप्टी सी.ई.ई/सी./भोपाल), अनुज नेमा (डिप्टी सी.एस.टी.ई/सी./भोपाल), मो.वसीम (डिप्टी सी.ई./सी.-.../भोपाल), नितिन वर्मा (एक्स.ई.एन./सी./भोपाल) उपस्थित रहें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेलवे भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने में फंसे पटना RRB चेयरमैन, सीबीआई का सनसनीखेज खुलासा
बंगाल के मालदा में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, गोवा में भी मालगाड़ी डिरेल, कई ट्रेन प्रभावित
राम पोथिनेनी और संजय दत्त की एक्शन-थ्रिलर फिल्म डबल आईस्मार्ट का धांसू ट्रेलर रिलीज
पश्चिम मध्य रेल भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त पद पर एसडीजीएम नीरज कुमार का मनोयन