पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के रीवा स्थित ग्राम तमरा में उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब टैंक में डूबने से तीन सगी बहनों की मौत हो गई. तीनों बहनें नागपंचमी के मौके पर देर शाम पूजा करने के लिए टैंक के पानी में उतरी थी. हादसे के बाद गांव में मातम छा गया, जिसने भी हादसे के बारे में सुना स्तब्ध रह गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचा दिया.
पुलिस के अनुसार रीवा के तमरा गांव में नागपंचमी के मौके पर कपड़े की गुडिया बनाकर उसकी पूजा करने इसके बाद गुडिय़ा को पानी में विसर्जित करने की पम्परा है. जिसके चलते राजकुमार रजक की बेटी सोनाली उम्र 9 वर्ष, तन्वी 7 वर्ष व जान्हवी 6 वर्ष ने कपड़े की गुडिय़ा बनाकर उसकी पूरे विधि विधान से पूजा की, इसके बाद तीनों बच्चियां गुडिय़ा को विसर्जित करने के लिए टैंक गई. गुडिय़ा को विसर्जित करने के लिए तीनों बहने खेल-खेल में स्वयं ही पानी में उतर गई. विसर्जन के दौरान तीनों गहराई में जाकर डूब गई. बच्चियों को डूबते देख लोगों में चीख पुकार मच गई. देखते ही देखते गांव के कई लोगों सहित परिजन भी पहुंच गए. जिन्होने तीनों को बाहर निकाला लेकिन उस वक्त तक तीनों बच्चियां की मौत हो चुकी थी. बच्चियों की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा. यहां तक कि गांव में भी घटना के बाद से मातम छाया रहा, जिसने भी सुना तो स्तब्ध रह गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी लगी कि राजकुमार रजक की 6 बेटियां है, जिनमें बड़ी बेटी निधि ने बताया कि हम हर साल नागपंचमी पर गुडिय़ा को पानी में बहाने के लिए साथ जाते है, उस वक्त दादी भी साथ रहती है. हम लोग शाम को पूजा करने के बाद गुडिय़ा को विसर्जन के लिए ले जाने की तैयारी कर रहे थे. तीनों घर में बिना बताए ही गुडिय़ा को लेकर चली गई. घर में गुडिय़ा व तीनों बहनें नहीं दिखी तो घबरा गए, सभी लोग तलाश करते हुए टैंक के पास पहुंचे तो भीड़ लगी थी. टैंक के पास जाकर देखा तो किनारे पर गुडिय़ा, चुनरी व पूजा का सामान पड़ा था. गांव के एक युवक ने तत्काल पानी में छलांग लगा दी, तलाश के दौरान एक बच्ची के बाल पकड़ में आ गए, जिसे पकड़कर बाहर निकाला. इसके बाद दूसरी व तीसरी बच्ची को भी पकड़कर बाहर ले आए. इस घटना के बाद से मां विनीता रजक भी सदमें में है, वे यह कहती रही कि तीनों स्कूल से आने के बाद घर में ही खेल रही थी. गुडिय़ा की पूजा को लेकर भी तीनों उछलकूद मचा रही थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी : बाबा महाकाल के दर्शन करने बन गया फर्जी दरोगा, उलटा स्टार देख जीआरपी ने पकड़ा, फिर...
IMD का एलर्ट : एमपी के कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
आईएमडी का एलर्ट : एमपी के कई जिलों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त