जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा परिचालनीय जरुरत एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जबलपुर स्टेशन से प्रारम्भ होने वाली कई गाडिय़ों के समय में आंशिक संशोधन किया गया है। इन संशोधन के अलावा इन रेलगाडिय़ों की समय-सारिणी यथावत रहेगी.
संशोधित समय-सारिणी का विवरण
1- गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर- हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस का जबलपुर स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय शाम 17.45 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब शाम 17.30 रहेगा। यह संशोधन दिनांक 11 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा.
2- गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर- हजरत निजामुद्दीन मध्य प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का जबलपुर स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय शाम 19.30 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब शाम 19.20 रहेगा। यह संशोधन दिनांक 11अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा.
3- गाड़ी संख्या 12181 जबलपुर- अजमेर दयोदय सुपरफास्ट एक्सप्रेस का जबलपुर स्टेशन पर पूर्व प्रस्थान समय रात्रि 20.50 बजे से संशोधित प्रस्थान समय अब रात्रि 20.35 रहेगा। यह संशोधन दिनांक 11 अगस्त 2024 से प्रभावित रहेगा.
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /रेल मदद 139 से रेलगाडिय़ों के संशोधित समय-सारिणी की सही जानकारी प्राप्त कर यात्रा प्रारंभ करें।
कैबिनेट ने भारतीय रेल में 8 नई लाइन परियोजनाओं को मंजूरी दी, 24757 करोड़ रुपए की लागत आयेगी
रेलवे भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने में फंसे पटना RRB चेयरमैन, सीबीआई का सनसनीखेज खुलासा
बंगाल के मालदा में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, गोवा में भी मालगाड़ी डिरेल, कई ट्रेन प्रभावित
पश्चिम मध्य रेल भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त पद पर एसडीजीएम नीरज कुमार का मनोयन
मिस्र मेें भीषण हादसा, पिकअप ट्रक, ट्रेलर और मिनी बस की भीषण टक्कर, 7 लोगों की मौत, 20 घायल