शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय

शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय

प्रेषित समय :20:18:36 PM / Sun, Aug 11th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

 *श्रावण (सावन) में शिव भक्त भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए अनेक उपाय करते हैं. कुछ ऐसे ही छोटे और अचूक उपायों के बारे शिवपुराण में भी लिखा है. ये उपाय इतने सरल हैं कि इन्हें आसानी से किया जा सकता है. सावन में ये उपाय विधि-विधान पूर्वक करने से भक्तों की हर इच्छा पूरी हो सकती है. ये उपाय इस प्रकार हैं-
 *शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय इस प्रकार हैं-
*1. भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है.
 *2. तिल चढ़ाने से पापों का नाश हो जाता है.
 *3. जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है.
 *4. गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है.
 *शिवपुराण के अनुसार, जानिए भगवान शिव को कौन-सा रस (द्रव्य) चढ़ाने से क्या फल मिलता है-
 *1. बुखार होने पर भगवान शिव को जल चढ़ाने से शीघ्र लाभ मिलता है. सुख व संतान की वृद्धि के लिए भी जल द्वारा शिव की पूजा उत्तम बताई गई है.*
 *2. तेज दिमाग के लिए शक्कर मिला दूध भगवान शिव को चढ़ाएं.
 *3. शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाया जाए तो सभी आनंदों की प्राप्ति होती है.
 *4. शिव को गंगा जल चढ़ाने से भोग व मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है.
 *5. शहद से भगवान शिव का अभिषेक करने से टीबी रोग में आराम मिलता है.
 *6. यदि शारीरिक रूप से कमजोर कोई व्यक्ति भगवान शिव का अभिषेक गाय के शुद्ध घी से करे तो उसकी कमजोरी दूर हो सकती है.
 *शिवपुराण के अनुसार, जानिए भगवान शिव को कौन-सा फूल चढ़ाने से क्या फल मिलता है-
 *1. लाल व सफेद आंकड़े के फूल से भगवान शिव का पूजन करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है.
 *2. भगवान शिव की पूजा चमेली के फूल से करने पर वाहन सुख मिलता है.
 *3. अलसी के फूलों से शिव की पूजा करने पर मनुष्य भगवान विष्णु को प्रिय होता है.
 *4. शमी वृक्ष के पत्तों से पूजन करने पर मोक्ष प्राप्त होता है.
 *5. बेला के फूल से पूजा करने पर सुंदर व सुशील पत्नी मिलती है.
 *6. जूही के फूल से भगवान शिव की पूजा करें तो घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती.
 *7. कनेर के फूलों से भगवान शिव की पूजा करने से नए वस्त्र मिलते हैं.
 *8. हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है.
 *9. धतूरे के फूल से पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रोशन करता है.
 *10. लाल डंठलवाला धतूरा शिव पूजा में शुभ माना गया है.
Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ज्योतिष के अनुसार कुंडली के सातवें भाव में सूर्य के प्रभाव को जानना चाहिए

कुंडली के अनुसार साढ़ेसाती या ढैय्या के प्रभाव में बिना किसी कारण कलंक और बदनामी

जन्म कुंडली के अनुसार अष्टम भाव में गुरू का प्रभाव

कुंडली में षोडश वर्ग को समझे फिर देखें फलादेश की सटीकता व सफलता

जन्म कुंडली के सप्तम भाव में सूर्य शनि की युति हो तो दो शादी के योग