पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित सूपाताल तालाब में डूबा मासूम बच्चे चीनू को आज 24 घंटे बाद स्थानीय लोगों ने तलाश करते हुए पानी से निकाल लिया. चीनू को मृत हालत में देख परिजनों सहित आसपास के लोगों की आंखे नम हो गई. चीनू अपने दादा के साथ मंदिर पूजा करने आया था, इस दौरान वह अचानक लापता हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस के अनुसार सिंगोद मोहल्ले में रहने वाला बालक चीनू उम्र 8 वर्ष अपने दादा के साथ बीती शाम तालाब के समीप मंदिर में पूजन-अर्चन करने के लिए गया था. दादा जब पूजा कर रहे थे, इस दौरान बालक चीनू तालाब के पास घूम रहा था, इस दौरान वह गिरकर डूब गया. दादा जब पूजा करने के फुरसत हुए तो देखा कि चीनू नहीं है. वे घबरा गए, उन्होने आसपास के लोगों से पूछताछ करते हुए परिजनों को जानकारी दी. देखते ही देख परिजन पहुंच गए. पुलिस को चीनू के गायब होने की सूचना दी गई. इसके बाद आज स्थानीय लोगों ने गोताखोर टीम के साथ तालाब में चीनू की तलाश शुरु कर दी. कुछ देर बाद चीनू को तालाब से बाहर निकाला गया, उस वक्त तब चीनू की मौत हो चुकी थी. चीनू का शव मिलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई. चीनू को इस हालत में परिजनों का रो-रो कर बुरा हालत रहा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल अस्पताल रवाना कर मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि चीनू को चलने में थोड़ा दिक्कत होती रही, वह बहुत ही धीरे धीरे चलता रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-विशाखापट्टनम से जबलपुर आ रहे व्यापारी से रायपुर में लूट, सूनसान स्थान पर ले जाकर नगदी रुपया छीना..!
MP: जबलपुर सहित 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बरगी डेम के 7 गेट अभी भी खुले
MP: जबलपुर सहित चार जिलों में बारिश का अलर्ट, प्रदेश में सीजन का 65 प्रतिशत कोटा पूरा..!
IRCTC जबलपुर से पुरी, गंगासागर एवं काशी यात्रा के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाएगा