पलपल संवाददाता, विशाखापट्टनम/रायपुर/जबलपुर. आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम से जबलपुर आने निकले व्यापारी को रायपुर में कुछ बदमाशों ने रोककर 90 हजार रुपए नगद, पर्स व मोबाइल फोन लूट लिया. वारदात उस वक्त हुई है जब वह बस स्टेंड पर रुककर बस के बारे में जानकारी एकत्र कर रहा था. यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
खबर है कि विशाखापट्टनम से कारोबारी जबलपुर के लिए निकला, पहले वह रायपुर के भाटापारा स्थित बस स्टेंड पहुंचा, यहां से बस पकड़कर पहले झांसी जाता, वहां पर काम निपटाने के बाद जबलपुर आता. कारोबारी रायपुर बस स्टेंड में टिकट को लेकर कुछ लोगों से बहस हो गया. क्योंकि वे निर्धारित किराए से ज्यादा में टिकट दे रहे थे. विवाद के चलते कुछ युवक बदमाश आए और जबरन अपने साथ सूनसान स्थान पर ले गए. जहां पर व्यापारी के साथ मारपीट कर 90 हजार रुपए नगद, मोबाइल फोन छीन लिया. यहां तक कि बदमाशों ने धमकी दी कि थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने गया तो गांजा के मामले में फंसाकर जेल पहुंचा दिया जाएगा. व्यापारी ने लोगों से मदद की गुहार भी लगाई लेकिन उस वक्त वहां पर कोई पुलिस कर्मी उपस्थित नहीं था. पीडि़त युवक का कहना था कि वह कारोबार के सिलसिले में विशाखापट्टनम गया था, जहां से काम निपटाकर रायपुर पहुंचा. उसे झांसी में कुछ काम था, वहां पर काम निपटाकर फिर वह जबलपुर आता.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आंध्रप्रदेश: सीएम जगन मोहन रेड्डी को झटका, छोटी बहन शर्मिला कांग्रेस में शामिल
MP: जबलपुर सहित चार जिलों में बारिश का अलर्ट, प्रदेश में सीजन का 65 प्रतिशत कोटा पूरा..!
IRCTC जबलपुर से पुरी, गंगासागर एवं काशी यात्रा के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाएगा