पलपल संवाददाता, जबलपुर. स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह व पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में जन-जागरूकता लाने व पूरे हर्षोल्लास के साथ राष्ट्रीय पर्व को मनाने. अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा निकाली गई.
तिरंगा यात्रा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुश्री सोनाक्षी सक्सेना, समर वर्मा, प्रदीप कुमार शेण्डे, सीएसपी रीतेश कुमार शिव, विवेक कुमार गौतम, एचआर पाण्डे, उदयभान सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह, डीएसपी सुश्री आकांक्षा उपाध्याय, संतोष कुमार शुक्ला, श्रीमति संगीता डामोर तथा रक्षित निरीक्षक श्री जय प्रकाश आर्य सहित लगभग 300 की संख्या में जिला पुलिस बल उपस्थित रहा. तिरंगा यात्रा रक्षित केंद्र जबलपुर से प्रारंभ होकर तहसील चौक, हाई कोर्ट चौक, घंटाघर, बड़ी ओमती, करमचंद चौक, मालवीय चौक, तीनपत्ती, ब्लूम चौक, छोटी लाइन फाटक, गोरखपुर बाजार, कपूर क्रॉसिंग, भैसासुर तिराहा, बिरवानी पेट्रोल पंप, सदर बाजार मेन रोड से पेंटी नाका चौक, सृजन चौक, एम्पायर तिराहा, पुल न 2, पर्यटन तिराहा, हाईकोर्ट चौक, मालगोदाम होते हुये रक्षित केन्द्र जबलपुर में समाप्त हुई. तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय एवं देश भक्ति के नारे लगाये गये. देश-भक्ति जन-सेवा का संदेश देते हुये जबलपुर पुलिस जनता की सेवा के लिये सदैव तत्पर है ये संदेश भी दिया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-विशाखापट्टनम से जबलपुर आ रहे व्यापारी से रायपुर में लूट, सूनसान स्थान पर ले जाकर नगदी रुपया छीना..!
MP: जबलपुर सहित 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बरगी डेम के 7 गेट अभी भी खुले
MP: जबलपुर सहित चार जिलों में बारिश का अलर्ट, प्रदेश में सीजन का 65 प्रतिशत कोटा पूरा..!