पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर केंट विधायक अशोक रोहाणी के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के तेलचित्र पर माल्यार्पण कर विशाल तिरंगा यात्रा का शुभारंभ बड़ा पत्थर रांझी से हुआ. इस तिरंगा यात्रा में भारत माता की जय के नारों से पूरी यात्रा गुंजायमान हो रही थी.
इस अवसर पर मुख्य रूप से सांसद आशीष दुबे, विधायक अशोक रोहाणी, नगर निगम अध्यक्ष रिंकुज विज उपस्थित रहे. तिरंगा यात्रा के मौके पर विधायक श्री रोहाणी ने कहा कि बात इतनी सी है हवाओं को बताये रखना रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना. जिसने सींचा अपने लहू से इस वतन की माटी को उन शहीदों को दिल में बसाये रखना. सांसद आशीष दुबे ने भी शहीदों को श्रृद्धांजली अर्पित की.
तिरंगा यात्रा बड़ा पत्थर रांझी से प्रारंभ हुई जो किशन होटल, सब्जी मार्केट, मस्ताना चौक, जौहार चौक, एसएएफ, दर्शनसिंह तिराहा, सीओडी चौक, व्हीकल मोड़ होते हुए शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज हॉस्टल पर समापन हुआ. जहां विधायक अशोक रोहाणी द्वारा सभी बच्चों एवं सभी उपस्थित सम्मानीय जन का आभार व्यक्त किया. तिरंगा यात्रा में सचिन जैन सहारा, दामोदर सोनी, आशीष राव, गुड्डा केवट, संजय वर्मा, निशांत झारिया, अनुराग दाहिया, श्रीमती संतोषी ठाकुर, श्रीमती सावित्री शाह, सुश्री कृष्णा दास चौधरी, श्रीमती रीना ऋषि यादव, शरद श्रीवास्तव बाबा, श्याम कनौजिया, दीपक लाला, डॉ कमल विश्वास, पुष्पराज सेंगर, प्रभाशंकर कुशवाहा, वेद महावर, जय रोहाणी, सुंदर अग्रवाल, पप्पू सोनकर, दशरथ पटेल, कैलाश रजक, अंकित फ्रांसिस, आकाश रजक, सुधीर बेन, आलोक मित्रा, श्रीमती सुमन बर्मन, उर्मिला विश्वकर्मा, पुष्पा तिवारी, अभिषेक सिंह, प्रिसं यादव, गोविंद यादव, सोनू पिल्ले, घनश्याम बोहित, मोहित, हैप्पी सिंह, संजय ठाकुर, सुधा, श्रीमती मुन्नी पटेल, पुष्पा खुलवे, शीलू नारंग, पवन रजक, पवन यादव सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-विशाखापट्टनम से जबलपुर आ रहे व्यापारी से रायपुर में लूट, सूनसान स्थान पर ले जाकर नगदी रुपया छीना..!
MP: जबलपुर सहित 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बरगी डेम के 7 गेट अभी भी खुले
MP: जबलपुर सहित चार जिलों में बारिश का अलर्ट, प्रदेश में सीजन का 65 प्रतिशत कोटा पूरा..!