पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में अंधमूक बायपास स्थित नेत्रहीन स्कूल में आज उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब एक कमरे की सीलिंग का हिस्सा भरभराकर गिर गया. आवाज सुनकर छात्रों में चीख पुकार मच गई, घटना के बाद छात्र दहशत में रहे. यह तो अच्छा हुआ कि उस कमरे में रहने वाले छात्र कुछ पल पहले ही उठकर बाहर आए थे.
सूत्रों के अनुसार आज सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर नेत्रहीन छात्र स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहे थे. इस दौरान छात्रावास की दूसरी मंजिल के कमरा नम्बर 24 की सीलिंग का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर पलंग पर गिर गया. जिसकी आवाज सुनकर छात्रों में चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर प्रबंधन के अधिकारी पहुंच गए. देखा तो दो पलंग पर सीलिंग का मलबा पड़ा हुआ था. घटना के बाद छात्रों में दहशत व्याप्त रही. छात्रों ने कहा कि जर्जर भवन में सैकड़ों छात्र लम्बे समय से रह रहे है. कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को बिल्डिंग की हालत भी दिखाई पर ध्यान नहीं दिया गया. जिस कमरे की सीलिंग का हिस्सा गिरा है, यहां पर 6 छात्र एक साथ रहते है, आज सुबह छात्र तैयार होकर बाहर निकले ही थे कि सीलिंग का एक हिस्सा गिरा है. घटना के बाद से कोई भी छात्र हॉस्टल जाने के लिए तैयार नहीं था. गौरतलब है कि छात्रों ने कई बार जर्जर हो चुके भवन के संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों से भी शिकायत की है उन्होने यह कहकर मामले को टाल दिया कि जल्द ही स्कूल को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-विशाखापट्टनम से जबलपुर आ रहे व्यापारी से रायपुर में लूट, सूनसान स्थान पर ले जाकर नगदी रुपया छीना..!
MP: जबलपुर सहित 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बरगी डेम के 7 गेट अभी भी खुले
MP: जबलपुर सहित चार जिलों में बारिश का अलर्ट, प्रदेश में सीजन का 65 प्रतिशत कोटा पूरा..!