केंद्र शासित प्रदेश अंडमान-निकोबार भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक हैं. नीला आसमान दूर तक फैला हुआ समुद्र, बीच की सफेद रेत और हर तरफ हरियाली…समुद्र के बीचों-बीच बसे इस द्वीप समूह की खूबसूरती में आप खो जाएंगे. अंडमान-निकोबार इसी वजह से लोगों के लिए घूमने की सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन में से एक है. हनीमून के लिए भी कपल्स इस जगह को काफी ज्यादा पसंद करते हैं. अब IRCTC यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने एक पैकेज शुरू किया है, जिसमें आप यहां घूम सकते हैं.
IRCTC की तरह से कुछ-कुछ समय पर लोगों के लिए किफायती दरों पर ट्रैवल पैकेज दिए जाते हैं, जिसमें आने-जाने से लेकर घूमने, खाने और ठहरने तक की व्यवस्था दी जाती है. अगर आप फैमिली दोस्तों के साथ अंडमान की ट्रिप प्लान कर रहे हैं या फिर सोलो ट्रैवलिंग करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी का ये पैकेज ले सकते हैं. तो चलिए जान लेते हैं डिटेल्स.
आईआरसीटीसी ने अंडमान के लिए जो पैकेज शुरू किया है, उसे ‘अंडमान विद बारतांग आइलैंड’ नाम दिया है. इस पैकेज में पोर्ट ब्लेयर, हैवलॉक आइलैंड और नील आईलैंड को कवर किया जाएगा. इसमें जाने-आने के अलावा रहने की सुविधा दी जाएगी इसी के साथ ब्रेकफास्ट और डिनर की भी व्यवस्था होगी. आईआरसीटीसी के इस पैकेज में यात्रियों का इंश्योरेंस भी किया जाएगा.
ये हैं फ्लाइट की डिटेल्स- अंडमान-निकोबार के इस पैकेज में आपको कोलकाता से फ्लाइट लेनी होगी जो पोर्ट ब्लेयर आइलैंड के लिए होगी और वापसी में भी इसी तरह से आपको पोर्ट ब्लेयर से कोलकाता तक की फ्लाइट मिलेगी. इस पैकेज में एक फ्लाइट की टाइमिंग सुबह 05 बजकर 50 मिनट की होगी और 8 बजे आप वहां पहुंच जाएंगे. वहीं दूसरी फ्लाइट सुबह 08:45 पर है और ये 10:45 पर पोर्ट ब्लेयर पहुंच जाएगी.
अंडमान ट्रिप के लिए आईआरसीटीसी का ये पैकेज 53,750 रुपये से शुरू है. उम्र और लोगों की संख्या के हिसाब से पैकेज के पैसे कम या ज्यादा हो सकते हैं. ये पूरी ट्रिप 5 दिन और 6 रातों की होगी. इस तरह से आप आईआरसीटीसी के इस पैकेज से अपनी जर्नी को यादगार बना सकते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-लद्दाख घूमने का है प्लान, तो IRCTC का ये बेहतरीन टूर पैकेज
IRCTC: चारधाम यात्रा के लिए शानदार है ये टूर पैकेज, मिलेंगी ये सुविधाएं
IRCTC लाया गोवा घूमने जाने वाले यात्रियों के लिए एक स्पेशल और सस्ता पैकेज