जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल में 14 अगस्त बुधवार की शाम को असलाना-पथरिया के मध्य गुड्स ट्रेन के अवपथित (डिरेल) हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया था। जिसके चलते कटनी-बीना रेलखण्ड से गुजरने वाली कुछ रेलगाडिय़ों को निरस्त/आंशिक निरस्त एवं परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है। आज गुरूवार 15 अगस्त को भी यातायात सामान्य नहीं हो सका है, जिसके चलते रेल प्रशासन ने आज भी कई गाडिय़ों को डायवर्ट, शार्ट टर्मिनेट कर चलाया जा रहा है.
शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ऑर्जिनेट रेलगाडिय़ां
1) गाड़ी संख्या 06604 कटनी मुड़वारा - बीना मेमू ट्रेन दिनाँक 15 अगस्त 2024 को दमोह स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जा रहा है। यानी दमोह से बीना आंशिक निरस्त रहेगी।
2) गाड़ी संख्या 06603 बीना -कटनी मुड़वारा मेमू ट्रेन दिनाँक 16 अगस्त 2024 को दमोह से शॉर्ट ऑर्जिनेट किया जा रहा है। यानी अपने प्रारम्भिक स्टेशन बीना के बजाय दमोह से प्रारम्भ होगी।
रेलगाडिय़ां जो परिवर्तित मार्ग से चलेंगी
1) दिनांक 14 अगस्त 2024 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19490 गोरखपुर - अहमदाबाद एक्सप्रेस को वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-संत हिरदारामनगर होकर गंतव्य को जा रही है.
2) दिनांक 14 अगस्त 2024 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15559 दरभंगा - अहमदाबाद अंतोदय एक्सप्रेस को वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-संत हिरदारामनगर होकर गंतव्य को जा रही है.
3) दिनांक 15 अगस्त 2024 को भोपाल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल - बिलासपुर एक्सप्रेस को वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी साउथ होकर गंतव्य को जा रही है.
4) दिनांक 15 अगस्त 2024 को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22181 जबलपुर - हजऱत निज़ामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस को वाया इटारसी-भोपाल-बीना- ललितपुर होकर गंतव्य को जा रही है.
5) दिनांक 15 अगस्त 2024 को अम्बिकापुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22407 अम्बिकापुर - हजऱत निज़ामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस को वाया कटनी-सतना-ओहन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर गंतव्य को जा रही है.
चलती मालगाड़ी से गिरे कंटेनर, रेलवे ट्रैक टूटने से 2 एक्सप्रेस समेत 14 ट्रेनें रद्द, 38 डायवर्ट
प्रयागराज में पटरी से उतरी मालगाड़ी, दिल्ली-हावड़ा रूट बाधित
बंगाल में बड़ा रेल हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस में मालगाड़ी ने मारी टक्कर, अब तक 15 की मौत, 60 घायल
Rail News: भारी बारिश ने जबलपुर रेल मंडल के डुंडी स्टेशन के ट्रैक पर भरा पानी, थमी रेल की रफ्तार