जबलपुर. भारी बारिश से रेल संचालन पर व्यवधान पड़ने का क्रम लगातार जारी है. एक दिन पहले जहां पमरे के जबलपुर रेल मंडल के कटनी-बीना रेलखंड के गिरवर स्टेशन पर लैंडस्लाइड होने से ट्रैक पर मिट्टी भर गई थी, वहीं आज बुधवार 24 जुलाई को जबलपुर-कटनी रेल सेक्शन के डुंडी स्टेशन पर रेल ट्रैक पर पानी भर गया. जिसके बाद तत्काल ट्रेन को रोका गया और उन्हें काफी धीमी गति से निकाला जाता रहा, जिसका असर रेलवे की टाइमिंग पर पड़ा.
बताया जाता है कि बीती देर रात जबर्दस्त बारिश होती रही, जिससे डुंडी स्टेशन के यार्ड पर काफी पानी जमा हो गया और ट्रैक के ऊपर तक पानी आ गया. जिसे देखते हुए तत्काल ही एहतियात बरता गया और जहां पानी की निकासी की व्यवस्था की जाती रही, वहीं ट्रेनों को रोककर उन्हें कॉशन आर्डर देकर काफी धीमी गति से पानी भरे ट्रेक क्षेत्र से निकाला जाता रहा. इस कार्य के चलते ट्रेनेें विलंब से चलती रहीं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP: जबलपुर में हाइवा से टकराया ट्रक, ड्राइवर-कंडक्टर जिंदा जले, शवों की नहीं हो सकी पहचान
जबलपुर रेल मंडल में श्री शशांक गुप्ता ने मंडल वाणिज्य प्रबंधक का पदभार संभाला