UP: महिला जज लड्डू खाकर बेहोश हुईं, अदालत में गिरीं, मिठाई दुकान मालिक-कर्मचारियों पर एफआईआर

UP: महिला जज लड्डू खाकर बेहोश हुईं, अदालत में गिरीं, मिठाई दुकान मालिक-कर्मचारियों पर एफआईआर

प्रेषित समय :16:38:29 PM / Thu, Aug 15th, 2024
Reporter : reporternamegoeshere
Whatsapp Channel

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर स्थित नीलकंठ स्वीट्स के मालिक व कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोप है कि यहां से खरीदे बूंदी के लड्डू खाने से लखनऊ जिला न्यायालय में तैनात एडिशनल जिला जज (एडीजे) कु. मंजुला सरकार, उनकी बहन व नौकरानी बीमार हो गई. एडीजे को तो अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.

पुलिस से की शिकायत के मुताबिक गोमतीनगर विस्तार निवासी एडीजे मंजुला सरकार ने 31 जुलाई को शाम साढ़े विजय खंड स्थित मिठाई की दुकान से 250 ग्राम बूंदी के लड्डू और अन्य मिठाई खरीदी थी. घर पहुंचकर उन्होंने, उनकी बहन मधुलिका और नौकरानी अनीता ने लड्डू खाए. तीनों की तबियत बिगड़ गई.

पुलिस से की शिकायत के मुताबिक गोमती नगर विस्तार निवासी एडीजे मंजुला सरकार ने 31 जुलाई को शाम साढ़े छह बजे विजयखंड स्थित मिठाई की दुकान से 250 ग्राम बूंदी के लड्डू, दो छोटे घेवर, अंदर से, समोसे और पानी के बताशे खरीदे. घर पहुंचकर उन्होंने व उनकी बहन मधुलिका और नौकरानी अनीता ने लड्डू खाए.

आधे घंटे बाद तीनों के पेट में दर्द शुरू हो गया, जिसे इन्होंने नजरअंदाज कर दिया. एडीजे अगले दिन जिला न्यायालय पहुंचीं तो उन्हें सेहत ठीक नहीं लगी. तीन अगस्त को उनकी फिर से कोर्ट में तबीयत बिगड़ गई. लंच के बाद विश्राम कक्ष में वह अचानक बेहोश हो गईं. आनन-फानन उन्हें गोमतीनगर विस्तार के हेल्थ सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

 डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें गेस्ट्रोएंटेरिक इन्फेक्शन हो गया है. तीन दिन अस्पताल में रहने के बाद भी उनका इलाज जारी है. इस पर अब तक 62 हजार रुपये खर्च हो चुके हैं. एडीजे ने मंगलवार को गोमतीनगर थाने में नीलकंठ स्वीट्स के मालिक व कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया. डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि जल्द पूछताछ की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

#NarendraModi को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश में बीजेपी की हार के बेतुके कारण तलाशे गए हैं?

उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, दो कारों की सीधी टक्कर में चार की मौत, चार अन्य घायल

#LokSabhaElections2024 मायावती के मतदाता बदलेंगे उत्तर प्रदेश के नतीजे?

उत्तर प्रदेश का पहला ग्लास स्काईवॉक ब्रिज चित्रकूट में बना, दिखने में है भगवान राम के धनुष-बाण जैसा

मुश्किल में पूर्व सांसद जयाप्रदा: उत्तर प्रदेश कोर्ट ने किया भगोड़ा घोषित