MP सिंगरौली: CBI ने NCL अधिकारियों और सप्लायर के ठिकानों पर मारा छापा

MP सिंगरौली: CBI ने NCL अधिकारियों और सप्लायर के ठिकानों पर मारा छापा

प्रेषित समय :21:49:40 PM / Sun, Aug 18th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/सिंगरौली। एमपी के सिंगरौली में जबलपुर से पहुंची सीबीआई की टीम ने एनसीएल (नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के दो अधिकारियों व एक सप्लायर के ठिकानों पर दबिश दी है। जहां से अभी तक टीम ने 4 करोड़ रुपए नगद बरामद किए है। वहीं एनसीएल के सप्लायर रवि सिंह को गिरफ्तार किए जाने की खबर है।

                            अधिकारिक सूत्रों के अनुसार जबलपुर से पहुंची सीबीआई के 22 सदस्यों की टीम ने सबसे पहले एनसीएल के सीएमडी बी साईराम के पीए सूबेदार ओझा के आवास पर दबिश दी। जहां पर अधिकारियों से पूछताछ के साथ साथ दस्तावेजों की जांच की। इसी दौरान सीबीआई टीम के बाकी सदस्यों ने एनसीएल के सुरक्षा विभाग में पदस्थ सीनियर ऑफिसर बीके सिंह के यहां भी दबिश दी। इसके अलावा एनसीएल के सप्लायर रवि सिंह के घर पर भी कार्रवाई की। सीबीआई की टीम को एनसीएल के सप्लायर रवि सिंह के यहां से डेढ़ करोड़ रुपए नकद मिले है। सीबीआई ने रवि सिंह को उनके आवास से गिरफ्तार कर उन्हें सिंगरौली कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किए जाने की खबर है। इसके बाद रविसिंह ने स्वास्थ्य खराब होने की बात कही तो उन्हे ट्रामा सेंटर में भरती कराया है। रवि सिंह एनसीएल का सबसे बड़ा सप्लायर है। वो कंपनी को विभिन्न प्रकार की महंगी मशीनें और उनके पार्ट उपलब्ध कराता है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

#SupremeCourt ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: त्वरित न्याय की उम्मीद!

JABALPUR: लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह को मिली 51 फीट लंबी राखी!

MP: गर्भपात से युवती की मौत, बच्चादानी डैमेज, प्रेमी सहित 6 गिरफ्तार

#RakshaBandhan आज का दिनः सोमवार ,19 अगस्त 2024