बेंगलुरु : हॉस्टल में छिड़की चूहे भगाने की दवा, 19 छात्रों की तबीयत बिगड़ी, 3 की हालत गंभीर

बेंगलुरु : हॉस्टल में छिड़की चूहे भगाने की दवा, 19 छात्रों की तबीयत बिगड़ी, 3 की हालत गंभीर

प्रेषित समय :15:12:17 PM / Mon, Aug 19th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बेंगलुरू. बेंगलुरु में आदर्श कॉलेज ऑफ नर्सिंग में चूहों को भगाने के लिए दवा का छिड़काव किया गया. इसके बाद 19 स्टूडेंट बीमार पड़ गए, उनमें से तीन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. कर्नाटक पुलिस ने सोमवार को लापरवाही से कीटनाशक का छिड़काव करने के आरोप में छात्रावास प्रबंधन कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया.

यह घटना रविवार को ज्ञानभारती पुलिस स्टेशन की सीमा में अम्मा आश्रम के पास आदर्श कॉलेज ऑफ नर्सिंग में हुई. 19 स्टूडेंट में से तीन की हालत गंभीर हो गई और उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) एस. गिरीश ने कहा कि रविवार रात करीब 9 बजे बीमार पड़े स्टूडेंट में से एक के बयान के आधार पर छात्रावास कर्मचारी मंजे गौड़ा और कई अन्य कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही बरतने और सार्वजनिक स्वास्थ्य को खतरा पैदा करने के आरोप में धारा 286 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत केस दर्ज किया गया.

डीसीपी ने कहा, ज्ञानभारती पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में अम्मा आश्रम के पास आदर्श नर्सिंग कॉलेज के छात्रावास के ग्राउंड फ्लोर जनरेटर पर चूहों को भगाने वाले चूहा एक्स का छिड़काव किया गया था, ताकि चूहों को नुकसान न पहुंचे. छात्रों ने इसे सूंघ लिया, जिससे उन्हें सांस लेने में समस्या होने लगी. कुल 19 छात्र बीमार पड़ गए, और उन्हें तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया गया.

गिरीश ने कहा, अधिकांश छात्रों को उपचार मिल गया है और उनकी हालत स्थिर है. हालांकि, तीन छात्र- जयन वर्गीस, दिलीश और जो मोन – गंभीर हालत में हैं और उन्हें आगे की देखभाल के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया है. डीसीपी ने बताया कि बीमार छात्रों में से एक नील का बयान दर्ज कर लिया गया है और उसके आधार पर मंजे गौड़ा और अन्य छात्रावास कर्मचारियों के खिलाफ धारा 286 बीएनएस के तहत खतरनाक पदार्थ को संभालने में लापरवाही बरतने और सार्वजनिक स्वास्थ्य को खतरा पैदा करने का केस दर्ज किया गया. आगे की जांच जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

बेंगलुरु: धोती पहनकर पहुंचे किसान को नहीं दी मॉल में एंट्री, कर्नाटक सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

बेंगलुरु में विराट कोहली के पब पर एफआईआर, देर रात तेज आवाज में चल रहा था म्यूजिक, अन्य पब्स पर भी कार्रवाई..!

राहुल गांधी को मिली राहत, मानहानी केस में बेंगलुरु की स्पेशल कोर्ट ने दी जमानत

आतंकियों ने आईटी पार्कों को निशाना बनाने की बनाई थी योजना,बेंगलुरु कैफे विस्फोट मामले में बड़ा खुलासा