ग्रेटर नोएडा. दनकौर क्षेत्र स्थित ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की सुबह करीब तीन बजे खराब खड़े ट्रक में कैंटर की जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कैंटर में सवार 30 लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई.
कैंटर में बैंड पार्टी के 30 लोग सवार थे जो हापुड़ से फरीदाबाद की तरफ जा रहे थे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. आनन फानन में क्षतिग्रस्त वाहनों को एक्सप्रेस-वे से हटाया गया ताकि कोई और घटना घटित ना हो सके.
पुलिस ने बताया कि मेरठ के तेज गढ़ी चौराहा स्थित शर्मा बैंड पार्टी का हापुड़ में कोई कार्यक्रम था. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बैंड पार्टी के सभी 30 लोग आईसर कैंटर में सवार होकर अन्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फरीदाबाद के लिए चल दिए. उनकी गाड़ी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर दनकौर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह करीब तीन बजे पहुंची.
झपकी आने से हुआ हादसा
बताया जाता है कि ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के किनारे एक टायर फटा ट्रक खड़ा हुआ था. आशंका है कि कैंटर चालक को नींद की झपकी आने के कारण उनकी गाड़ी ट्रक से जा टकराई. हादसा इतना जबरदस्त था कि कैंटर में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही 24 लोग घायल हो गए जिनमें से 10 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-नोएडा में बड़ा हादसा: निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से आठ बच्चे दबे, तीन की मौत, 5 गंभीर
दिल्ली-नोएडा में भीषण गर्मी से मचा हाहाकार, 19 लोगों की मौत, अलग-अलग जगहों से बरामद हुए शव
नोएडा के कबाड़ी ने गर्लफ्रेंड को गिफ्ट किया 100 करोड़ का घर, थाईलैंड में पुलिस के चढ़ा हत्थे
ग्रेटर नोएडा के हॉस्टल में खराब खाना खाने से सैकड़ों छात्रों की हालत बिगड़ी, मचा हड़कंप, चल रहा इलाज
नोएडा के शॉपिंग मॉल के पास 26 साल की महिला के साथ 5 लोगों ने किया गैंगरेप, तीन गिरफ्तार, 2 फरार
नोएडा में रोडवेज ने 5 को रौंदा, 3 की मौत, बस चला रहे ड्राइवर को हार्ट अटैक आने से हादसा