नोएडा के शॉपिंग मॉल के पास 26 साल की महिला के साथ 5 लोगों ने किया गैंगरेप, तीन गिरफ्तार, 2 फरार

नोएडा के शॉपिंग मॉल के पास 26 साल की महिला के साथ 5 लोगों ने किया गैंगरेप, तीन गिरफ्तार, 2 फरार

प्रेषित समय :15:00:38 PM / Tue, Jan 2nd, 2024
Reporter :
Whatsapp Channel

नोएडा. नोएडा में एक 26 साल की महिला के साथ शॉपिंग मॉल के पास गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है. नोएडा पुलिस ने सोमवार को इसके बारे में जानकारी दी. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला के साथ पांच आरोपियों ने गैंगरेप किया. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दो आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. इनमें से एक स्थानीय दबंग है. पुलिस ने बताया है कि गैंगरेप की घटना कुछ दिनों पहले हुई थी. पीडि़ता ने डर के मारे शिकायत दर्ज नहीं कराई थी. आरोपियों के दबंग होने के चलते पीडि़ता डर गई थी. पीडि़ता किसी तरह 30 दिसंबर को पुलिस के पास पहुंची और आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप, प्रताडऩा और ब्लैकमेलिंग की शिकायत की. पीडि़ता से मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया और कार्रवाई शुरू की.

महिला की शिकायत पर सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में केस दर्ज

पुलिस ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में 30 दिसंबर को ही एफआईआर दर्ज किया गया था. इसके बाद जांच शुरू कर दी गई. तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनकी पहचान राजकुमार, आजाद और विकास के रूप में हुई है. दो अन्य संदिग्ध के नाम रवि और मेहमी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. सोमवार को गिरफ्तार किए गए लोगों को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान: रक्षक ही बने भक्षक, नाबालिग लड़की से 3 पुलिस वाले 2 साल तक करते रहे रेप

लोकायुक्त ट्रेप: सेल्स टैक्स आफिस का क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, जीएसटी का छापा न डालने के एवज में ले रहा था रुपया

लोकायुक्त ट्रेप: होटल में रिश्वत लेते पकड़ा गया सहकारी समिति का प्रबंधक..!

गुजरात हाईकोर्ट ने कहा- रेप तो रेप है, भले ही वह पति करे, महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा पर चुप्पी तोडऩे की जरूरत

मुंबई में दरिंदगी, 64 वर्षीय विधवा के साथ गैंग रेप, गुप्तांगों पर हथौड़े से वार, फिर मरने के लिए छोड़ दिया

एमपी: कटनी-सतना के बीच चलती ट्रेन में महिला से रेप, आरोपी ने बोगी से बाहर फेंककर गेट बंद किया, दरवाजा तोड़कर गिरफ्तार