काशी विश्वनाथ मंदिर और रामलला के दर्शन का मौका, IRCTC लाया किफायती पैकेज

काशी विश्वनाथ मंदिर और रामलला के दर्शन का मौका, IRCTC लाया किफायती पैकेज

प्रेषित समय :09:07:44 AM / Tue, Aug 20th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अगर आप लंबे समय से अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल, भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की ओर से काशी विश्वनाथ मंदिर और रामलला के दर्शन कराने के लिए एक किफायती टूर पैकेज ऑफर किया जा रहा है. इस टूर पैकेज में आपको रहना, खाना, घूमना,  ठहरना सब कुछ आईआरसीटीसी की तरफ से मिलेगा.

कितने दिनों की होगी ट्रिप?
यह ट्रिप 6 दिन और 5 रातों की होगी.

पैकेज बुक करने में कितना आएगा खर्च?
पैकेज के लिए आपको कम से कम 15,750 रुपये खर्च करने होंगे. लेकिन आप अपनी सुविधा अनुसार, अलग-अलग पैकेज चुन सकते हैं.

टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम- Ram Mandir Darshan with confirmed Train Ticket (EHR133)
डेस्टिनेशन कवर- वाराणसी और अयोध्या
कितने दिन का होगा टूर- 4 रात और 5 दिन
प्रस्थान करने की तारीख- हर शुक्रवार
ट्रैवल मोड- ट्रेन

इस टूर पैकेज के लिए बुकिंग यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है. पैकेज से जुड़ी जानकारी के लिए आप 8595904074/ 7003125135/ 6290861577/ 8100829002 पर संपर्क कर सकते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

विस्तारा एयरलाइंस लाई शानदार ऑफर: 15 अगस्त पर केवल 1578 रुपए में करें हवाई यात्रा

Jabalpur: भारत माता की जयघोष से निकली रांझी में विशाल तिरंगा यात्रा..

JABALPUR: हर घर तिरंगा अभियान, आईजी, एसपी से लेकर आरक्षकों ने निकाली तिरंगा यात्रा, लोगों को किया जागरुक