UP: सपा नेता मोईद खान के मल्टी काम्प्लेक्स जमींदोज, अयोध्या बलात्कार मामले में है आरोपी

UP: सपा नेता मोईद खान के मल्टी काम्प्लेक्स जमींदोज

प्रेषित समय :16:56:13 PM / Thu, Aug 22nd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अयोध्या. उत्तरप्रदेश के अयोध्या में जिला प्रशासन ने सपा नेता व अयोध्या बलात्कार के आरोपी मोइद खान की बेकरी को ध्वस्त करने के कुछ दिनों बाद उन पर और कड़ी कार्रवाई की है. अधिकारियों ने आज उसके शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के एक तिहाई हिस्से को ध्वस्त कर दिया. जो अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बनाया गया था.

सूत्रों के अनुसार अधिकारियों ने पहले कहा था कि खान के स्वामित्व वाले शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण सरकारी ज़मीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा करके किया गया था. इसलिए कॉम्प्लेक्स का एक तिहाई हिस्सा गिरा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कॉम्प्लेक्स खाली करा लिया गया है. आज एक बुलडोजर अवैध रूप से निर्मित इमारत को गिरा देगा. इस बीच मामले में एक और बड़ी घटना में अयोध्या सामूहिक बलात्कार पीडि़ता की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जिसे अब केजीएमयू लखनऊ में गर्भपात कराने के बाद उसके परिवार के साथ भदरसा कस्बे में एक घर में स्थानांतरित कर दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार अयोध्या सामूहिक बलात्कार पीडि़ता व उसके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला कांस्टेबलों सहित 30 से अधिक सुसज्जित और सशस्त्र पुलिस कर्मियों को चौबीसों घंटे तैनात किया गया हैए जो कथित तौर पर लगातार खतरे में हैं. इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने दुष्कर्म और छेडख़ानी की कुछ घटनाओं में राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी से कथित तौर पर जुड़े लोगों की भूमिका की ओर संकेत करते हुए तंज किया कि अयोध्या, गोमतीनगर व कन्नौज की घटना ही समाजवादी पार्टी का नवाब ब्रांड है, यही सपा की असली पहचान है. लखनऊ के गोमतीनगर में बारिश के दौरान छेड़छाड़ के मामले को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या, गोमतीनगर व कन्नौज की घटना ही समाजवादी पार्टी का नवाब ब्रांड है. यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा कोलकाता की अराजकता पर चिकित्सक व आधी आबादी आंदोलित हैए लेकिन सपा मुखिया दुष्कर्मियों व कोलकाता सरकार का बचाव कर रहे हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

उत्तरप्रदेश: टोल टैक्स मांगे जाने से नाराज जेसीबी ड्राइवर ने उखाड़े बूथ, जमकर की तोड़फोड़

उत्तरप्रदेश में दुकानदार 1 जून से पान मसाला और तंबाकू एक साथ नहीं बेच पाएंगे

उत्तरप्रदेश : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 60 करोड़ बरामद

उत्तरप्रदेश : स्टेशन मास्टर को आ गई नींद, हरी झंडी के इंतजार में आधे घंटे खड़ी रही ट्रेन

उत्तरप्रदेश: डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद पर हनुमान मंदिर के पुजारी की पीट-पीटकर हत्या