नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करना चाहते हैं, इस तरह के कदम को देश कभी स्वीकार नहीं करेगा. उक्त आरोपी केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लगाया है. उनका यह आरोप ऐसे दिन आया है जब लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करना कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक की प्राथमिकता है. गांधी ने कहा कि यह कांग्रेस का उद्देश्य है कि जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ लद्दाख के लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकार वापस मिलें.
2019 में केंद्र ने अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था. जिसने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिया था. तत्कालीन राज्य को जम्मू-काश्मीर व लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था. दिल्ली हाट में शिल्प दीदी महोत्सव से इतर टिप्पणी के लिए पूछे जाने पर कपड़ा मंत्री सिंह ने कहा कि यह राहुल गांधी के दिमाग में है. वह कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करने के बारे में सोच रहे हैं. लेकिन देश इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हताश व निराश हैं. अपनी जाति व धर्म तो नहीं बता पाए लेकिन पिछड़ों की बात राजनीतिक भाषा में करते हैं. गांधी पर निशाना साधते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि जब से उनसे उनके धर्म व जाति के बारे में पूछा गया है तब से कांग्रेस नेता थके हुए लग रहे हैं. कांग्रेस ज्यादातर समय जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग पर अड़ी रही है. लेकिन उसने इसके विशेष अधिकारों को खत्म करने पर कोई स्पष्ट रुख नहीं अपनाया है. गांधी के जम्मू-कश्मीर दौरे पर निशाना साधते हुए भाजपा महासचिव व जम्मू-कश्मीर के संगठनात्मक प्रभारी तरुण चुग ने कांग्रेस नेता से अनुच्छेद 370 और 35ए पर अपनी पार्टी का रुख स्पष्ट करने को कहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-झारखंड : पूर्व सीएम चंपई 6 एमएलए के साथ दिल्ली रवाना, भाजपा के बड़े नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात
आईएमडी का रेड एलर्ट: मध्य प्रदेश, दिल्ली और केरल सहित 5 राज्यों में बारिश की चेतावनी
दिल्ली हाईकोर्ट ने बर्खास्त ट्रेनी आईएएस अफसर पूजा खेडकर को दी बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगाई रोक
#CourtNews दिल्ली हाईकोर्ट- सरकार का दीपावली या ईद की बधाई देना, धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ नहीं है!