OMG: मक्के का आटा खाने से मौत की नींद सो गए 400 कुत्ते, जारी हुआ अलर्ट

OMG: मक्के का आटा खाने से मौत की नींद सो गए 400 कुत्ते, जारी हुआ अलर्ट

प्रेषित समय :17:27:01 PM / Fri, Aug 23rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

लुसाका. ज़ाम्बिया में दूषित मक्के का आटा खाने से 400 से ज़्यादा पालतू कुत्तों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और लोगों को मक्के का आटा खाने से पहले सावधानी बरतने की सलाह दी है. एक महीने के अंदर इतनी बड़ी संख्या में कुत्तों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शुरू की.

जांच के दौरान मक्के के आटे के 25 नमूनों में खतरनाक फफूंद की मौजूदगी पाई गई है, जिसके बाद सरकार ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा है. मक्के के आटे में पाया जाने वाला यह फफूंद अफ्लाटॉक्सिन नामक जहरीला पदार्थ पैदा करता है, जो इंसानों और जानवरों दोनों के लिए खतरनाक होता है.

स्वास्थ्य मंत्री एलिजा मुचिमा ने बताया कि ज़ाम्बिया में मक्का लोगों का मुख्य आहार है, इसलिए यह चिंता का विषय है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, अफ्लाटॉक्सिन एक जहरीला पदार्थ है जो लीवर कैंसर का कारण बन सकता है.

इस घटना के बाद से मक्के की प्रोडक्शन सप्लाई की कड़ी निगरानी की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मक्के के आटे से बने कुत्ते के भोजन को खाने से कुत्तों की मौत हुई है. ऐसा माना जा रहा है कि मक्के को पीसने के दौरान निकलने वाले पदार्थों से कुत्तों का भोजन बनाया जाता है.

स्वास्थ्य विभाग अब दूषित मक्के को खोजकर उसे नष्ट करने का काम कर रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण मक्के की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है. देश की 60 प्रतिशत आबादी का मुख्य भोजन मक्का है. भीषण सूखे ने मक्के की फसल को बुरी तरह प्रभावित किया है. इसके बाद अब फफूंद का कहर देखने को मिल रहा है. विपक्ष के नेता संडे चांदा ने एक्स पर बताया कि उनके 6 कुत्तों की मौत दूषित मक्के का आटा खाने से हुई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

झारखंड : पूर्व सीएम चंपई 6 एमएलए के साथ दिल्ली रवाना, भाजपा के बड़े नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात

आईएमडी का रेड एलर्ट: मध्य प्रदेश, दिल्ली और केरल सहित 5 राज्यों में बारिश की चेतावनी

दिल्ली हाईकोर्ट ने बर्खास्त ट्रेनी आईएएस अफसर पूजा खेडकर को दी बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे केजरीवाल, दिल्ली शराब नीति केस में सीबीआई से संबंधित मामले में HC के फैसले को दी चुनौती

#CourtNews दिल्ली हाईकोर्ट- सरकार का दीपावली या ईद की बधाई देना, धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ नहीं है!