जबलपुर: एमपी हाईकोर्ट ने रेलवे को लगाई फटकार, 1 लाख का जुर्माना भी लगाया, यह है कारण

एमपी हाईकोर्ट ने रेलवे को लगाई फटकार, 1 लाख का जुर्माना भी लगाया

प्रेषित समय :18:11:35 PM / Sun, Aug 25th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने भारतीय रेलवे को फटकार लगाई है. एक मामले पर सुनवाई करते हुए जबलपुर हाईकोर्ट ने न सिर्फ रेलवे को जमकर फटकार लगाई है, बल्कि उसपर 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है. इसके साथ ही रेलवे को ब्याज के साथ एक महीने के अंदर जुर्माना राशि जमा करना होगी.

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के प्रदेश के कटनी जिले में रहने वाले केशव कुमार निगम ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि 45 साल पहले कटनी में लोको शेड निर्माण के लिए उसकी आधा एकड़ जमीन रेलवे ने अधिग्रहित की थी, लेकिन आज तक उसे जमीन का मुआवजा नहीं दिया गया है. इस पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए बड़ा फैसला सुनाया है.

याचिकाकर्ता को दी जाएगी राशि

हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए रेलवे को फटकार लगाई है. हाईकोर्ट ने न सिर्फ 1 माह के भीतर मुआवजा देने के आदेश दिए हैं बल्कि रेल्वे पर 1 लाख रुपयों का जुर्माना भी ठोंका गया है, जिसे याचिकाकर्ता को चुकाया जाएगा.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे WCRECC सोसायटी ने रेल कर्मचारियों के बच्चों को नगद पुरस्कार से किया सम्मानित

प्रयागराज महाकुंभ 2025 पर रेलवे चलाएगा 900 स्पेशल ट्रेनें

जबलपुर-इंदौर न्यू रेल लाइन बजट पश्चिम मध्य रेलवे को 1107 करोड़ मिले

रेलवे ने निकाली 4000 से अधिक पदों पर भर्तियां, 16 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन

78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पमरे में धूमधाम से मनाया गया, रेलवे जीएम ने किया रेलवे स्टेडियम में ध्वजारोहण