यूपी: मथुरा में कुट्टू का आटा खाने से बिगड़ी 50 से ज्यादा लोगों की तबीयत, अस्पताल में भर्ती

मथुरा में कुट्टू का आटा खाने से बिगड़ी 50 से ज्यादा लोगों की तबीयत

प्रेषित समय :15:26:31 PM / Tue, Aug 27th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मथुरा. मथुरा जिले के फरह थाना क्षेत्र के छह से अधिक गांव के 50 से ज्यादा लोग सोमवार देर रात फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि इन्होंने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कुट्टू के आटे से निर्मित पकौड़ी खाईं थीं. बीमार हुए लोगों को उल्टी, दस्त, पेट में दर्द की शिकायत हुई. परिजनों ने इन्हें  सीएचसी, फरह में भर्ती कराया.

वहां से कुछ लोगों को जिला अस्पताल, कुछ को फरह के तीन निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए लोगों में फरह, परखम, मकदूम व अन्य गांव के लोग शामिल हैं. बड़ी संख्या में मरीजों को देखते हुए थाना इंस्पेक्टर कमलेश सिंह अपनी टीम के साथ सीएचसी पर पहुंचे.

उच्च अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई. देर रात सूचना मिलते ही डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों को अलर्ट किया. फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए लोगों ने कुट्टू का आटा कहां से खरीदा इसकी जांच व मिलावटखोरों पर कार्रवाई के आदेश जिला अभिहित अधिकारी को दिए. डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सभी बीमारों को उपचार दिया जा रहा है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर पंकज मुठभेड़ में ढेर, मथुरा में हुआ एनकाउंटर

UP: मथुरा में भ्रष्टाचार के खिलाफ 4 माह से अनशन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता की मौत

सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस मथुरा स्टेशन पर रुकेगी, दो जोड़ी ट्रेन सेवाओं की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई

मथुरा में बड़ा हादसा: रेस्टोरेंट के टैंक में उतरे 3 मजदूरों की मौत, करंट लगने से घटना

हरियाणा: सड़क पर चलते-चलते बस में लग गई आग, 9 लोगों की मौत, मथुरा से लौट रहे थे श्रद्धालु