जबलपुर. यात्री सुविधाओं को विस्तारित करने के उद्देश्य से भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एवं सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेनों के फ्रीक्वेंसी को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही इस ट्रेन का ठहराव मथुरा स्टेशन पर भी करने का निर्णय लिया गया है.
गाड़ी संख्या 22165 भोपाल- सिंगरौली ट्रेन की सेवाओं को अपने प्रारंभिक स्टेशन भोपाल से अब सप्ताह में तीन दिन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं शनिवार को 11 जून 2024 से बढ़ाने का निर्णय लिया गया. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली - भोपाल ट्रेन की सेवाओं को अपने प्रारंभिक स्टेशन सिंगरौली से अब सप्ताह में तीन दिन प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को 14 जून 2024 से बढ़ाने का निर्णय लिया गया.
वहीं गाड़ी सांख्य 22167 सिंगरौली - निजामुद्दीन ट्रेन की सेवाओं को अपने प्रारंभिक स्टेशन सिंगरौली से अब सप्ताह में दो दिन प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को 12 जून 2024 से बढ़ाने का निर्णय लिया गया. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन - सिंगरौली ट्रेन की सेवाओं को अपने प्रारंभिक स्टेशन निजामुद्दीन से अब सप्ताह में दो दिन प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को 13 जून 2024 से बढ़ाने का निर्णय लिया गया.
मथुरा स्टेशन पर भी रुकेगी
गाड़ी संख्या 22167/22168 सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन का मथुरा स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव दिनों दिशाओं में देने का निर्णय लिया गया है. गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन का मथुरा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 02.13/02.15 बजे और गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन का मथुरा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 00.50/00.52 बजे रहेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में रेत खदान धंसकने से 7 मजदूर दबे, 3 की मौत, 3 गंभीर, एक लापता..!
MP: जबलपुर में रेल कर्मी ने अपनी पत्नी, दो बेटियों सहित ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या..!
JABALPUR: जबलपुर में भाजपा के आशीष दुबे 4.40 लाख वोट से आगे, निर्णयाक जीत की ओर..!
जबलपुर लोकसभा सीट के लिए काउंटिंग शुरू, बीजेपी कैंडिडेट आशीष दुबे 2 लाख से ज्यादा वोट से आगे
एमपी विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अनय द्विवेदी को मिला जबलपुर कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार