नई दिल्ली. गाजा के अलग-अलग हिस्सों में तीन-तीन दिन (कुल 9 दिन) तक इजरायल की ओर से कोई रॉकेट या ड्रोन हमला नहीं होगा. डब्लूएचओ ने बताया कि हमास और इजरायल ने गाजा में अल्पकालिक युद्ध विराम पर सहमति जताई हैं. दरअसल, हमास और इजरायल और इजरायल के बीच पिछले 11 महीनों से जंग चल रही है. इसके वजह से लाखों बच्चों का पोलियो टीकाकरण नहीं हो पाया है. डब्लूएचओ के सीनियर अधिकारी रिक पीपरकोर्न ने बताया कि गुरुवार को दोनों पक्षों ने युद्ध विराम पर सहमती जताई है, ताकि पहले चरण में 6 लाख 40 हजार बच्चों का टीकाकरण संभव हो सके.
उन्होंने बताया कि रविवार को बच्चों का टीकाकरण शुरू होगा. यह सुबह के 6 बजे से शुरू होकर दोपहर के 3 बजे तक चलेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि चिंता इस बात की इतने बच्चों के टीकाकरण के लिए तीन दिन का समय काफी नहीं होगा, इसके लिए उनको एक या दो और दिन के समय की जरूरत पड़ सकती है. पीपरकोर्न ने आगे मीडिया से बात करते हुए बताया, ‘रविवार से शुरू हो रहे पोलियो अभियान की शुरुआत सेंट्रल गाजा से होगी.
यहां पर तीन दिनों तक युद्ध विराम रहेगा, फिर वहां से हमारी टीम दक्षिणी गाजा की ओर बढ़ेगी. यहां भी तीन दिनों का युद्ध विराम रहेगा. उसके बाद उत्तरी गाजा में भी पोलियो टिकाकरण अभियान चलेगा, वहां पर भी तीन दिन विराम लागू होगा.’ वहीं उन्होंने बताया कि अगर उन क्षेत्रों में टीकाकरण तीन दिन में पूरा नहीं होता है तो दोनों तरफ से चौथे दिन भी युद्ध रोकने पर सहमती हुई है.
डब्लूएचओ के इमरजेंसी डायरेक्टर रयान ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया, ‘टीकाकरण को पूरा करने में अक्सर एक या दो दिन का अतिरिक्त समय लग जाता है. इसलिए दोनों पक्षों को इस पर राजी करवा लिया गया है.’ वहीं, पीपरकोर्न ने कहा कि अगर टीकाककरण का पहला दौर पूरा होता है तो चार सप्ताह बाद टीकाकरण का दूसरा दौर शुरू किया जाएगा. 25 बर्षों में पहली बार 23 अगस्त को गाजा में एक बच्चे में टाइप 2 पोलियो वायरस की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद से यह अभियान जारी किया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इजराइल पर कभी भी हमला कर सकता है ईरान, तैनात किए मिसाइल और ड्रोन
हिज्बुल्लाह का बड़ा हवाई हमला, दागे सैकड़ों राकेट, इजराइल ने सभी को मार गिराया
हिजबुल्लाह ने इजराइल पर दर्जनों रॉकेट दागे, IDF ने लेबनान में किया हमला