महाराष्ट्र के दौरे पर PM मोदी: पालघर में वधावन बंदरगाह परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

महाराष्ट्र के दौरे पर PM मोदी: पालघर में वधावन बंदरगाह परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

प्रेषित समय :08:38:16 AM / Fri, Aug 30th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी आज (शुक्रवार) को महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि वह पालघर में वधावन बंदरगाह परियोजना की आधारशिला रखेंगे. इस परियोजना पर करीब 76,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसके अलावा पीएम मोदी 218 मत्यस्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. जिनपर 1560 करोड़ रुपये का खर्च आने की अनुमान है. इससे पहले सुबह 11 बजे पीएम मोदी मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में शिरकत करेंगे और अपना संबोधन देंगे. इसके बाद वह पालघर पहुंचेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने महाराष्ट्र दौरे को लेकर गुरुवार देर शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट किया. जिसमें पीएम मोदी ने लिखा, "मैं कल, 30 अगस्त को महाराष्ट्र के लोगों के बीच रहने के लिए उत्सुक हूं. मैं मुंबई और पालघर में कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा. मुंबई में मैं सुबह करीब 11 बजे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024 में हिस्सा लूंगा. यह मंच फिनटेक की दुनिया में भारत की प्रगति को प्रदर्शित करता है और क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाता है. इसके बाद मैं वधावन बंदरगाह परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए पालघर में रहूंगा. यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण परियोजना है, जो बंदरगाह आधारित विकास और महाराष्ट्र की प्रगति के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेपिस्ट पेरोल पर छूटे, महाराष्ट्र रवाना, इलाज के लिए मिली 7 दिन की पैरोल

उद्धव ठाकरे ने हाईकोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र बंद वापस लिया

नेपाल- नदी में गिरी महाराष्ट्र के यात्रियों की बस, 27 की मौत, 40 से ज्यादा लोग सवार थे