उद्धव ठाकरे ने हाईकोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र बंद वापस लिया, बोले- प्रदर्शन करेंगे

उद्धव ठाकरे ने हाईकोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र बंद वापस लिया

प्रेषित समय :21:20:49 PM / Fri, Aug 23rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. बदलापुर कांड के खिलाफ बुलाए गए महाराष्ट्र बंद को शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट ने वापस ले लिया है. उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को घोषणा की कि बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए उन्होंने यह निर्णय लिया है. हालांकि, उनकी पार्टी बदलापुर कांड के खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन करेगी. शनिवार को सुबह 11 बजे से पार्टी कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि आंदोलन हर पार्टी का अधिकार है, लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने बंद को गैरकानूनी करार दिया है. ठाकरे ने बताया कि उनके पास सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करने का समय नहीं था, इसलिए उन्होंने कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हुए बंद वापस लेने का निर्णय लिया है.

इससे पहले, एनसीपी (एसपी) के नेता शरद पवार ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद उद्धव ठाकरे से अनुरोध किया था कि वे बंद को वापस लें. कांग्रेस ने भी बंद से दूरी बना ली थी. इसके बाद उद्धव ठाकरे ने बंद को वापस लेने की घोषणा की, लेकिन बदलापुर कांड में दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Public Poll: महाराष्ट्र समेत 4 राज्यों में किसकी बनेगी सरकार

बदलापुर घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार का फैसला, सभी स्कूलों को CCTV कैमरे लगाने के निर्देश

महाराष्ट्र : बच्चियों के यौन शोषण पर संजय राउत ने शिंदे सरकार को घेरा, सुप्रिया सुले का विरोध प्रदर्शन

महाराष्ट्र : स्कूल में बच्चियों से यौन उत्पीडऩ से मचा बवाल, उग्र हुए प्रदर्शन, ट्रेनें रोकी गईं, पत्थरबाजी

महाराष्ट्र में बीजेपी को हारने का डर, इसलिए चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं : संजय राउत