नई दिल्ली. महिंद्रा ने मराजो एमपीवी के बंद होने की खबरों को गलत साबित कर दिया है. कंपनी ने हाल ही मे इस कार को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से हचा दिया था, जिसके बाद इसके बंद होने की खबरों की चर्चा होने लगी थी. हालांकि, पछले दिनों ही कंपनी ने इसे अपनी वेबसाइट में दोबारा लिस्ट कर इसके बंद होने की अटकलों को दरकिनार कर दिया है.
इस बार महिंद्रा ने मारोजो की कीमत में इजाफा करने के साथ कुछ रंग विकल्प भी हटा दिए गए हैं. अब यह MPV केवल सफेद रंग में उपलब्ध होगी. कार निर्माता ने इस महीने की शुरुआत में महिंद्रा मराजो को अपनी आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया था. आमतौर पर कंपनियां जिस माॅडल को बंद कर देती है, उन्हें अपने पोर्टफोलियो की सूची से हटा देती है. कई बार यह तकनीकी खामी के कारण भी हो जाता है.
मराजो को लेकर लगता है कि कंपनी ने इसकी कीमत अपडेट करने के लिए हटाया और वापस सूची में जोड़ दिया. बता दें, इस MPV को 2018 में लॉन्च किया गया था. बेबसाइट पर दोबारा लिस्ट होने के साथ ही मराजो की कीमत बढ़ गई है. इजाफे के बाद इसकी कीमत 14.59 लाख रुपये से शुरू होकर 17 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है. मराजो 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है, जो 121bhp की पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-फिलीपींस में सड़क हादसा: हाईवे से पलटकर नीचे गिरी कार, 6 लोगों की मौत, 2 घायल
गुजरात सरकार ने स्कूलों में नाश्ता बंद किया, केवल मध्याह्न भोजन मिलेगा
सुप्रीम कोर्ट बोला- स्त्रीधन पर पति का अधिकार नहीं, यह महिला की पूर्ण संपत्ति
गुजरात: हाहाकारी बारिश से कोहराम, 26 मौतें, 24 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रहीं