Plaud NotePin एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वियरेबल है जो अपने आस-पास कही गई हर बात को रिकॉर्ड कर सकता है. इसे लॉन्च कर दिया गया है और अब यह प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. इस डिवाइस को कलाई पर बैंड की तरह, नेकलेस की तरह, टाई-पिन या कई तरह से पहना जा सकता है. इसमें सभी बेसिक AI सर्विसेज फ्री में मिलेंगी. अगर आपको प्रीमियम सर्विसेज चाहिए तो आपको इसका एनुअल प्लान लेना होगा.
Plaud NotePin की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 169 डॉलर यानी करीब 14,170 रुपये है. यह वर्तमान में यूएस में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया गया है. कंपनी के अनुसार, एडवांस फीचर्स के साथ 79 डॉलर यानी करीब 6,620 रुपये का पेमेंट करना होगा. इसे कॉस्मिक ग्रे, लूनर सिल्वर और सनसेट पर्पल कलर में खरीदा जा सकेगा. इस डिवाइस को प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को एक्सेसरी किट, अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज और फ्री एडवांस्ड AI मेंबरशिप भी मिलेगी.
AI पर चलने वाली इस NotePin का वजन 25 ग्राम है. यह 64GB स्टोरेज से लैस है और 270mAh की बैटरी दी गई है. इस डिवाइस में दो MEMS माइक्रोफोन भी हैं. NotePin में मैग्नेटिक पिन, क्लिप, लैनयार्ड, रिस्टबैंड, चार्जिंग डॉक और USB टाइप-C चार्जिंग केबल दिया गया है. बातचीत रिकॉर्ड करने के बाद, NotePin के अंदर मौजूद AI डाटा को ट्रांसक्राइब करता है जिसे 20 से ज्यादा प्रोफेशनल टेम्पलेटऔर कई दूसरे कस्टम टेम्पलेट फॉर्मेट में सेव किया जा सकता है. यह AI सॉफ्टवेयर बातचीत की समरी तैयार कर लेता है जिससे आपको जरूरी बातों की जानकारी मिल सके.
एक बार ट्रांसक्रिप्शन सेव हो जाने के बाद आप डिवाइस को यह संकेत दे सकते हैं कि वो ये डाटा शेयर कर सकता है. प्लाउड के पास इन-हाउस AI मॉडल नहीं है, यह यूजर्स को कैटलॉग से AI मॉडल का ऑप्शन उपलब्ध कराता है. प्लाउड का दावा है कि डिवाइस का क्लाउड पर सेव करने के बाद भी यूजर्स अपने डाटा पर पूरा कंट्रोल रख पाएंगे. साथ ही इसमें सेव की गई फाइलें एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होती हैं. बैटरी की बात करें तो डिवाइस एक बार चार्ज करने पर लगातार 20 घंटे तक ऑडियो रिकॉर्ड कर सकती है और 40 दिनों तक स्टैंडबाय पर रह सकती है.
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-
अन्य एंड्रॉइड डिवाइस से ऐप्स हटाने की सुविधा देगा गूगल प्ले स्टोर का नया विकल्प
सर्दियों में गर्म और गर्मियों में बर्फ जैसी ठंडक देता है ये डिवाइस