जबलपुर-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट में बम की खबर, नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, हर यात्रियों की हो रही जांच

जबलपुर-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट में बम की खबर, नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, हर यात्रियों की हो रही जांच

प्रेषित समय :14:03:43 PM / Sun, Sep 1st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. जबलपुर से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई-7308 की नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. एयरपोर्ट पर बम और डॉग स्क्वायड सहित सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी पहुंचे हैं. सीआईएसएफ के अलावा महाराष्ट्र पुलिस भी मौजूद है.

जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर भी अधिकारी पहुंचे हैं. यहीं से रविवार सुबह 8 बजे इंडिगो की फ्लाइट ने 71 पैसेंजर्स को लेकर हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी. इसे 9.40 पर हैदराबाद में उतरना था, लेकिन 9.10 पर नागपुर एयरपोर्ट पर इसे लैंड कराया गया.

69 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर सवार

इंडिगो की मैनेजर हिना खान ने कहा, विमान में 69 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार हैं. जबलपुर से उड़ान भरने के कुछ समय बाद क्रू में शामिल ज्योतिस्मिता सैकिया वॉशरूम गईं. यहां टॉयलेट रोल के टुकड़े पर नीली स्याही से लिखा मैसेज दिखा. इसमें लिखा था- विस्फोट @ 9.00 पूर्वाह्न.

सैकिया ने पायलट को सूचना दी. जिसने एरिया ट्रैफिक कंट्रोल, नागपुर को सूचना दी. फ्लाइट को नागपुर डायवर्ट कर दिया गया. एमआईएल सुरक्षा और टर्मिनल विभाग द्वारा बम खतरा आकलन समिति को जानकारी दी गई. इसके बाद विमान को नागपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया. सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया. फिलहाल, फ्लाइट के भीतर रखे सामान की जांच की जा रही है. इसके अलावा सुरक्षा टीम इस बात की भी जानकारी जुटाने में लगी है कि ये मैसेज किसने और कब लिखा?

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

UP: 18 यात्रियों को छोड़ उड़ गई इंडिगो की फ्लाइट, एयरपोर्ट पर मच गया हंगामा, फ्लायर्स ने जताया आक्रोश

चेन्नई से मुंबई जा रही इंडिगो फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, एयरपोर्ट पर इमरजेंसी

कोलकाता हवाईअड्डे पर आपस में टकराए इंडिगो और एयर इंडिया के विमान, यात्रियों में दहशत

दिल्ली से मुंबई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में छुपकर बीड़ी पी रहा था यात्री, पकड़ा गया

अचानक आसमान में खराब हुआ मौसम, फंसी इंडिगो फ्लाइट, डर से कांपे लोग, मचा हड़कंप

घनघोर लापरवाही: बिना एटीसी क्लियरेंस मिले ही इंडिगो फ्लाइट का टेकऑफ, DGCA का एक्शन

इंडिगो फ्लाइट की उड़ान में 13 घंटे की लेटलतीफी से गुस्साए पैसेंजर ने पायलट को पीटा, बोला- चलाना है तो चला, नहीं तो गेट खोल दे