इन ट्रेनों का घुनवारा, रीठी, सलैया, सुमरेरी, हरदुआ, गंजबासौदा, साँची, कोटा, शामगढ़ एवं सुवासरा स्टेशनों पर हाल्ट अवधि में विस्तार

इन ट्रेनों शामगढ़ एवं सुवासरा स्टेशनों पर हाल्ट अवधि में विस्तार

प्रेषित समय :19:50:29 PM / Sun, Sep 1st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर.यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे से प्रारम्भ/टर्मिनेट एवं गुजरने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का पश्चिम मध्य रेल के घुनवारा, रीठी, सलैया, सुमरेरी, हरदुआ, गंजबासौदा, साँची, कोटा, शामगढ़ एवं सुवासरा स्टेशनों पर प्रदान किए गए प्रायोगिक ठहराव अवधि को अगले आदेश तक बढ़ाया गया है. यह प्रायोगिक ठहराव मार्च 2024 में केवल छ माह के लिए प्रदान किया गया था.  

1)  जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11705 जबलपुर-रीवा शटल एक्सप्रेस का घुनवारा स्टेशन में आगमन सुबह 09.45 बजे तथा रीवा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11706 रीवा-जबलपुर शटल का घुनवारा स्टेशन में सायं 16:07 बजे आगमन समय है.
2) गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस रीठी में रात्रि 23.20 बजे आगमन एवं गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस रीठी में मध्य रात्रि 02:08 बजे आगमन समय है.
3) गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस सलैया में रात्रि 23:33 बजे आगमन एवं गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस सलैया में मध्य रात्रि 01:38 बजे आगमन समय है.
4) गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस एक्सप्रेस सुमरेरी में दोपहर 13:38 बजे आगमन एवं गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस सुमरेरी में सुबह 11:22 बजे आगमन समय है.
5) गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस एक्सप्रेस हरदुआ में सायं 18:32 बजे आगमन एवं गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस हरदुआ में सुबह 06:22 बजे आगमन समय है.
6) गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस साँची में सुबह 08:18 बजे आगमन एवं गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस साँची में सायं 18:54 बजे आगमन समय है.
7) गाड़ी संख्या 14115 डॉ. अम्बेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस गंजबासौदा में सायं 17:42 बजे आगमन एवं गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 14116 प्रयागराज-डॉ.अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस गंजबासौदा में मध्य रात्रि 02:33 बजे आगमन समय है.
8) गाड़ी संख्या 12239 मुंबई सेंट्रल-हिसार दुरंतो एक्सप्रेस कोटा में सुबह 10:00 बजे आगमन एवं गाड़ी संख्या गाड़ी संख्या 12240 हिसार-मुंबई सेंट्रल दुरंतो एक्सप्रेस कोटा में रात 20:05 बजे आगमन समय है.
9) गाड़ी संख्या 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस का शामगढ़ में मध्य रात 00.18 बजे आगमन एवं गाड़ी संख्या 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस शामगढ़ में मध्य रात 00.33 बजे आगमन समय है.
10) गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस का सुवासरा में दोपहर 14.21 बजे आगमन एवं गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस का सुवासरा में दोपहर 13.41 बजे आगमन समय है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेल यात्री सावधान : वेटिंग टिकट वालों को रास्ते में उतार सकता है टीटीई, कन्फर्म टिकट पर ही करें यात्रा

आंध्र में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त, 30 ट्रेनें रद्द, यात्रियों के लिए हेल्पाइन नंबर जारी

Rail News: पश्चिम मध्य रेल पितृपक्ष पर 14 स्पेशल ट्रेन चलाएगा

आज से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा, घरेलू गैस में कोई बदलाव नहीं

पितृ पक्ष पर रेलवे जबलपुर से गया के लिए चलायेगा स्पेशल गाडिय़ां

रनिंग स्टाफ रेल प्रशासन से नाराज, WCREU नेतृत्व विशाल विरोध प्रदर्शन