Rail News: पश्चिम मध्य रेल पितृपक्ष पर 14 स्पेशल ट्रेन चलाएगा, इन स्टेशनों के यात्रियों को मिलेगा लाभ

Rail News: पश्चिम मध्य रेल पितृपक्ष पर 14 स्पेशल ट्रेन चलाएगा

प्रेषित समय :19:41:10 PM / Sat, Aug 31st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा श्राद्ध पक्ष के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल पर अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति एवं जबलपुर-गया-जबलपुर के मध्य पितृपक्ष स्पेशल ट्रेनों की 14 सेवाएं चलाने का निर्णय लिया है. इन स्पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे.

रानी कमलापति-गया-रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन (07 सेवाएं)

01667 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 16.09.2024, 21.09.2024, 26.09.2024 एवं 01.10.2024 को दोपहर 13.20 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08.20 बजे गया पहुँचेगी. (04 सेवाएं)
01668 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 19.09.2024, 24.09.2024 एवं 29.09.2024 को दोपहर 15.10 बजे गया से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11.20 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी. (03 सेवाएं)
ठहराव- विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिजऱ्ापुर, पंडितदीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, देहरी ऑन सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड.

जबलपुर-गया-जबलपुर पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन (07 सेवाएं)

01701 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 18.09.2024, 23.09.2024 एवं 28.09.2024 को रात 19.35 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08.20 बजे गया पहुँचेगी. (03 सेवाएं)
01702 पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 17.09.2024, 22.09.2024, 27.09.2024 एवं 02.10.2024 को दोपहर 15:10 बजे गया से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 08:00 बजे जबलपुर पहुंचेगी. (04 सेवाएं)

ठहराव-  सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, देहरी ऑन सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड.

 रेलयात्री 01 सितम्बर 2024 से किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इस स्पेशल ट्रेन की आरक्षण सुविधा का लाभ उठा सकते है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रनिंग स्टाफ रेल प्रशासन से नाराज, WCREU नेतृत्व विशाल विरोध प्रदर्शन

रेलवे यूनियन की मान्यता चुनाव की उलटी गिनती शुरू, 4 से 6 दिसम्बर तक वोटिंग, 12 को परिणाम

PM मोदी 31 अगस्त को 3 वंदे भारत रेलगाडिय़ों को रवाना करेंगे

AIRF ने रेलवे बोर्ड के नवनियुक्ति चेयरमैन सतीश कुमार का किया स्वागत

पश्चिम मध्य रेल दीपावली एवं छठ पूजा स्पेशल ट्रेनों की 40 सेवाएं चलाएगा