कोलकाता. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के प्रतिष्ठित निजाम पैलेस की पांचवीं मंजिल पर मंगलवार को आग लग गई. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस पैलेस में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के कार्यालय और संघीय एजेंसी के कर्मचारियों के आवासीय फ्लैटों के अलावा अन्य प्रतिष्ठान भी स्थित हैं. आग लगने का पता चलते ही पांचवी मंजिल पर स्थित सीबीआई अधिकारियों सहित रिहायशी क्वार्टरों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
आग की सूचना मिलते ही, दमकल कर्मियों की छह गाडिय़ां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बादे आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का अभी पता लगाया जा रहा है. सवाल यह भी उठ रहा कि यह हादसा या कोई साजिश? यहां ही आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के पूर्व प्राचार्य संदीप घोष और तीन अन्य को गिरफ्तारी के बाद 15वीं मंजिल स्थित कार्यालय में रखा गया है. इन्हें सोमवार शाम को गिरफ्तार किया गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP: छिंदवाड़ा के युवक की पश्चिम बंगाल में हत्या, गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था..!
पश्चिम बंगाल के पूर्व CM बुद्धदेव भट्टाचार्य का 80 साल की आयु में निधन
पश्चिम बंगाल में भाजपा और टीएमसी एक हुई, विधानसभा में सर्वसम्मति से कराया गया पास, यह है मामला
पश्चिम बंगाल में जीवन की एक ज्वलंत तस्वीर पेश करती है 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल'
पश्चिम बंगाल : बंद रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आईं 2 कारें, वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त