Fortune India Report: भारत के अरबपतियों की संपत्ति 100 लाख करोड़ के पार

Fortune India Report: भारत के अरबपतियों की संपत्ति 100 लाख करोड़ के पार

प्रेषित समय :15:26:30 PM / Tue, Sep 3rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. फॉर्च्यून इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के सबसे अमीर 185 लोगों की कुल संपत्ति लगभग 100 लाख करोड़ रुपये है, जो 2022 की तुलना में 50% की वृद्धि दर्शाता है. मुकेश अंबानी इस सूची में शीर्ष पर हैं, इसके बाद गौतम अडानी दूसरे स्थान पर हैं.

100 लाख करोड़ रुपये गिनने और लिखने में थोड़ी मुश्किल, इस आंकड़े के करीब पहुँच रही है भारत के सबसे अमीर लोगों की कुल संपत्ति. मौजूदा आंकड़ों के अनुसार, देश के सबसे अमीर 185 लोगों की कुल संपत्ति 99.86 लाख करोड़ रुपये है.  फॉर्च्यून इंडिया ने यह रिपोर्ट तैयार की है. इस लिस्ट में कम से कम 100 करोड़ डॉलर की संपत्ति वाले लोगों को शामिल किया गया है.

फॉर्च्यून इंडिया-वाटरफील्ड एडवाइजर्स 2024 रैंकिंग के अनुसार, भारत में अरबपतियों की कुल संपत्ति में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, 2022 में उनकी कुल संपत्ति 832 बिलियन डॉलर थी. उस समय भारत में 142  अरबपति थे. भारत के अरबपतियों की कुल संपत्ति  भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 33.81 प्रतिशत के बराबर है. अरबपतियों की औसत संपत्ति 2022 में 46,729 करोड़ रुपये से बढ़कर 2024 में 53,978 करोड़ रुपये हो गई.

10.5 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी लिस्ट में पहले स्थान पर हैं, उनके बाद अदानी ग्रुप के गौतम अडानी हैं,  फॉर्च्यून इंडिया ने बताया. यूएस शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों के कारण संकट के बावजूद, इस अवधि के दौरान अडानी की संपत्ति लगभग दोगुनी होकर 10.4 लाख करोड़ रुपये हो गई. इनके अलावा, मिस्त्री परिवार, शिव नाडार, राधाकिशन दमानी, सुनील मित्तल परिवार, अजीम प्रेमजी भी शीर्ष 10 की सूची में शामिल हैं. 33.06 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ जिंदल की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल शीर्ष 10 की सूची में शामिल होने वाली एकमात्र महिला हैं. 2022-23 वित्तीय वर्ष से  2023-24 वित्तीय वर्ष के दौरान शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और 15.94 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर  हासिल की, जो उनकी संपत्ति में वृद्धि का एक महत्वपूर्ण कारक है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली से नेपाल जाने में कितना आएगा खर्च? जानें घूमने वाली खास जगहें

कटनी रेलवे स्टेशन पर CGST की छापामारी, दिल्ली से टैक्स चोरी कर मंगाया गया 62 बोरा गुटखा जब्त

दिल्ली शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से के. कविता को जमानत, 5 महीने बाद जेल से बाहर आएंगी

दिल्ली शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से के. कविता को जमान, 5 महीने बाद जेल से बाहर आएंगी

दिल्ली में भीषण हादसा : ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे 5 बेघर लोगों को रौंदा, तीन की मौत