ऑडियो ब्रांड बीट्स (Beats) भारत में अपने तीन नए डिवाइस सोलो बड्स ट्रू वायरलेस इयरफोन, सोलो 4 ऑन-ईयर हेडफोन और पिल पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर को लॉन्च कर दिया है. इन सभी को पहले मई में पेश किया गया था और अब इसे भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध करा दिया गया हैं. आइए जानते हैं तीनों डिवाइस में क्या खासियत हैं और इनकी कीमत कितनी रखी गई है.
सबसे पहले बीट्स सोलो बड्स के फीचर्स की बात करें तो इसमें बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए एक कॉम्पैक्ट और इनोवेटिव इन-ईयर डिज़ाइन मिलता है. इसमें ऑडियो परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए एर्गोनोमिक नोजल और लेजर-कट वेंट शामिल किया गया है. ये डिवाइस डुअल-लेयर ड्राइवर्स के साथ आता है और कहा जाता है कि ये सीमलेस वन-टच पेयरिंग प्रदान करता है. ये iOS और Android दोनों डिवाइसेज के लिए कंपैटिबल है.
इसके अलावा इयरफोन पर ‘b’ बटन से यूज़र्स म्यूजिक, वॉल्यूम जैसे फंक्शन को कंट्रोल कर सकते हैं. बैटरी की बात करें तो बीट्स सोलो बड्स 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है. इसका पांच मिनट का क्विक चार्ज एक घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.3 शामिल है और चार्जिंग केस में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है.
कीमत- बीट्स सोलो बड्स को ग्राहक चार अलग-अलग कलर में पेश किया गया है, जिसमें मैट ब्लैक, स्टॉर्म ग्रे, आर्कटिक पर्पल और ट्रांसपेरेंट रेड शामिल है. इस स्पीकर की कीमत 6,900 रुपये से शुरू होती है.
Beats Solo 4 के फीचर्स
बीट्स सोलो बड्स में साउंड क्वालिटी को बढ़ाने के लिए एक कॉम्पैक्ट इन-ईयर डिज़ाइन मिलता है. ये डुअल-लेयर ड्राइवर्स से लैस है. इसके अलावा ये वन-टच पेयरिंग के साथ आता है. ये iOS और Android दोनों के साथ कंपैटिबल है. बैटरी लाइफ की बात करें तो दावा किया गया है कि यह 50 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देती है, जबकि 10 मिनट के क्विक चार्ज पर ये पांच घंटे तक का रन टाइम प्रदान कर सकती है.
कीमत- बीट्स सोलो 4 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा, जिसमें मैट ब्लैक, स्लेट ब्लू और क्लाउड पिंक में उपलब्ध है. इसकी कीमत 22,900 रुपये रखी गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सर्दियों में गर्म और गर्मियों में बर्फ जैसी ठंडक देता है ये डिवाइस
अन्य एंड्रॉइड डिवाइस से ऐप्स हटाने की सुविधा देगा गूगल प्ले स्टोर का नया विकल्प