पेरिस। पेरिस पैरालंपिक्स में क्लब थ्रो F51 में भारत ने डबल पोडियम फिनिश किया है. देश के लिए धरमबीर ने 34.92 मीटर के थ्रो के स्वर्ण पदक अपने नाम किया है. वहीं प्रणव सूरमा ने 34.59 के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर पर भी कब्जा जमा लिया. भारत अब तक 24 मेडल जीत चुका है. भारत का ये पांचवां स्वर्ण पदक है.
भारत के लिए एक और बेहद शानदार दिन रहा. सचिन ने सिल्वर के साथ बुधवार को पदकों का खाता खोला था. इसके बाद तीरंदाज हरविंदर सिंह ने स्वर्ण जीतकर इतिहास रचा. वहीं देर रात धरमबीर सिंह ने भारत के लिए एक ही दिन दूसरा स्वर्ण पदक तो वहीं प्रणब ने सिल्वर जीतकर दिन का अंत किया. इतना ही नहीं खिलाड़ियों के इस अद्भुत प्रदर्शन से भारत अंकतालिका यानी नंबर टेबल में भी छलांग मारी है. भारत अब 13वें स्थान पर आ गया है.
खिलाड़ी धर्मबीर की शुरुआत थोड़ा खराब रही. उनके शुरुआती चार थ्रो फाउल रहे थे. लेकिन 5वें थ्रो में उन्होंने अपनी पूरी ताकत झोंक दी, जिसके कारण इस थ्रो ने 34.92 मीटर की दूरी तय की. अंत में धर्मबीर के इस थ्रो ने भारत की झोली में गोल्ड दे दिया. इसके साथ ही दूसरी तरफ प्रणव सूरमा ने अपना पहला थ्रो 34.59 मीटर का किया. उनका यही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. इसी थ्रो ने इन्हें सिल्वर मेडल जितवाया. वहीं इसी खेल में भारत के एक और खिलाड़ी अमित कुमार को निराशा हाथ लगी. फाइनल में 10 एथलीट चुने गए थें और वो 10वें नंबर पर रहे थें.
इन खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड- पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने अभी तक कुल 24 मेडल जीते हैं, जिसमें पांच गोल्ड, 9 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड जीतने की भी बराबरी कर ली है. टोक्यो में भी भारत ने 5 गोल्ड जीते थे. इस दौरान पैरालंपिक में भारत मेडल टैली में 13वें नंबर पर पहुंच गया है. भारत के लिए अभी तक शूटिंग में अवनी लेखरा, बैडमिंटन में नितेश कुमार, जैवलिन थ्रो में सुमित अंतिल वहीं आर्चरी में हरविंदर सिंह और क्लब थ्रो में धर्मबीर ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए है.
ओपनिंग सेरेमनी के साथ पेरिस पैरालंपिक का आगाज, सुमित-भाग्यश्री ने थामा तिरंगा