WCREU का आयोजन: नि:शुल्क मल्टीस्पेशलिटी परामर्श कैम्प में रेल कर्मचारियों ने परिवारजनों के साथ स्वास्थ्य लाभ लिया

WCREU का आयोजन: नि:शुल्क मल्टीस्पेशलिटी परामर्श कैम्प में रेल कर्मचारियों ने परिवारजनों के साथ स्वास्थ्य लाभ लिया

प्रेषित समय :19:02:30 PM / Fri, Sep 6th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) एवं सर्वोदय हॉस्पिटल फरीदाबाद के तत्वावधान में ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फेडरेशन के सौजन्य से नि:शुल्क मल्टीस्पेशलिटी परामर्श कैम्प का आयोजन आज दिनांक 06 सितम्बर 2024 को सुबह 10 बजे से 01 बजे तक उमरावमल पुरोहित सभागार स्टेशन रोड कोटा जं. में आयोजित किया गया.

नि:शुल्क मल्टीस्पेशलिटी परामर्श कैम्प के मुख्य अतिथि यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव ने बताया कि इस एक दिवसीय नि:शुल्क मल्टीस्पेशलिटी परामर्श कैम्प में डॉ. उज्जवल कुमार, वरि. हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ. उद्भव काठपालिया, कैंसर रोग विशेषज्ञ, डॉ. याशिर हुसैन, हड्डी रोग विशेषज्ञ तथा आहार विशेषज्ञ डॉक्टर सविता त्यागी ने अपनी सेवाये दी. इस कैंप में आर्थो के 74, हार्ट के 69 तथा कैंसर रोग से पीड़ित 10 मरीजों ने परामर्श लाभ प्राप्त किया. साथ ही ब्लड जांच, शुगर जांच तथा ईसीजी की भी सुविधायें प्रदान की गई.

नि:शुल्क मल्टीस्पेशलिटी परामर्श कैम्प में मुख्य रूप से अब्दुल रफीक, आर.एन.सिंह, सतीश देवानी, श्रीमती फिलिस रॉबर्ट, श्रीमती पूनम रतनानी का विशेष सहयोग रहा. फेडरेशन के सचिव डी.के.अरोड़ा ने संचालन किया तथा अध्यक्ष जी.पी.सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-