आ गया दुनिया का सबसे पतला फोन, सेल्फी के लिए मिलता है 40MP कैमरा

आ गया दुनिया का सबसे पतला फोन, सेल्फी के लिए मिलता है 40MP कैमरा

प्रेषित समय :12:07:45 PM / Sat, Sep 7th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

हॉनर ने मैजिक V3, हॉनर मैजिकपैड 2 और मैजिकबुक आर्ट 14 को ग्लोबली पेश कर दिया है. कंपनी ने IFA बर्लिन 2024 इवेंट में इसके बिक्री का ऐलान कर दिया है. कंपनी का दावा है कि ऑनर मैजिक V3 फोल्ड होने पर 9.2mm मोटाई वाला दुनिया का अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन है. वहीं दूसरी तरफ हॉनर मैजिकपैड 2 टैबलेट स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट और OLED डिस्प्ले के साथ आता है. आखिर में ऑनर मैजिकबुक आर्ट 14 का ग्लोबल वेरिएंट इंटेल कोर अल्ट्रा 7 चिपसेट के साथ उपलब्ध कराया गया है. ऑनर मैजिक V3 फोन को ब्लैक, ग्रीन और रेडिश ब्राउन शेड्स में पेश किया गया है. मैजिकपैड 2 टैबलेट को ब्लैक और मूनलाइट व्हाइट और आखिर में ऑनर मैजिकबुक आर्ट 14 को एमरल्ड ग्रीन और सनराइज़ व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Honor Magic V3 के फीचर्स
हॉनर मैजिक V3 में 7.92-इंच का प्राइमरी फुल HD+ LTPO OLED प्राइमेरी डिस्प्ले और 6.43-इंच LTPO OLED कवर स्क्रीन के साथ आता है. ये स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC से लैस है और ये 66W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5,150mAh की बैटरी के सथ आता है. कैमरे के तौर पर फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाता है. इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, 50-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप शूटर और अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 40-मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है. सेल्फी के लिए इस फोन में 40 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर शामिल है.

Honor MagicPad 2 के फीचर्स
मैजिकपैड 2 टैबलेट में 12.3-इंच OLED का डिस्प्ले मिलता है. ये स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 SoC और 13-मेगापिक्सल के प्राइमेरी कैमरे के साथ आता है. पावर के लिए इसमें 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,050mAh की बैटरी दी जाती है. ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड मैजिक OS 8 के साथ आता है.

Honor MagicBook Art 14 के फीचर्स
हॉनर के मैजिकबुक आर्ट 14 लैपटॉप में 14.6 इंच की अल्ट्रा-एचडी OLED टच स्क्रीन मिलती है. इसे 32GB तक LPDDR5X रैम के साथ जोड़े गए Intel Core Ultra 7 CPU के साथ कॉन्फ़िगर किया जा सकता है. इसमें 60Wh लिथियम पॉलीमर बैटरी दी जाती है. कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में एनएफसी, Wifi 6, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं.

कितनी है सभी की कीमत- मिली जानकारी के मुताबिक यूके में ऑनर मैजिक V3 की कीमत GBP 1,699.99 (लगभग 1,88,000 रुपये) या चुनिंदा यूरोपीय देशों में एकमात्र 12GB + 512GB ऑप्शन के लिए EUR 1,999 (लगभग 1,86,500 रुपये) रखी गई है. चुनिंदा वैश्विक बाजारों में ऑनर मैजिकपैड 2 की कीमत GBP 499.99 (लगभग 55,300 रुपये) या EUR 599 (लगभग 55,800 रुपये) है. बता दें कि फिलहाल ऑनर मैजिकबुक आर्ट 14 की कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई डिटेल नहीं मिली है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-